परेरा को डोपिंग में गलत सजा दिए जाने के मामले में मुआवजे की मांग करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

परेरा को डोपिंग में गलत सजा दिए जाने के मामले में मुआवजे की मांग करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

परेरा प्रतिबंध के कारण टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे (फाइल फोटो)

कोलंबो:

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बल्लेबाज कुसल परेरा को प्रतिबंधित स्टेरॉइड के इस्तेमाल के मामले में गलत सजा सुनाए जाने के खिलाफ वाडा से मुआवजे की मांग करेगा।

श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, ‘‘आईसीसी समिति ने रिपोर्ट मांगी है और हमने उसकी ओर से जमा हलफनामे में तमाम कानूनी और चिकित्सा खर्चों की भरपाई की मांग की है जो उसे बेकसूर साबित करने पर खर्च हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह रकम परेरा के इंग्लैंड दौरे से लौटने पर तय की जाएगी।

सुमतिपाला ने कहा, ‘‘इस मामले में आईसीसी और एसएलसी एकजुट हैं। विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’’ परेरा को लैब टेस्ट में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था जिसे बाद में उसकी अपील के बाद यह कहकर खारिज कर दिया गया कि लैब से गलती हुई थी। इस प्रतिबंध के कारण परेरा फरवरी में टी-20 विश्व कप नहीं खेल सके थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com