विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

परेरा को डोपिंग में गलत सजा दिए जाने के मामले में मुआवजे की मांग करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

परेरा को डोपिंग में गलत सजा दिए जाने के मामले में मुआवजे की मांग करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
परेरा प्रतिबंध के कारण टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे (फाइल फोटो)
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बल्लेबाज कुसल परेरा को प्रतिबंधित स्टेरॉइड के इस्तेमाल के मामले में गलत सजा सुनाए जाने के खिलाफ वाडा से मुआवजे की मांग करेगा।

श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, ‘‘आईसीसी समिति ने रिपोर्ट मांगी है और हमने उसकी ओर से जमा हलफनामे में तमाम कानूनी और चिकित्सा खर्चों की भरपाई की मांग की है जो उसे बेकसूर साबित करने पर खर्च हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह रकम परेरा के इंग्लैंड दौरे से लौटने पर तय की जाएगी।

सुमतिपाला ने कहा, ‘‘इस मामले में आईसीसी और एसएलसी एकजुट हैं। विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’’ परेरा को लैब टेस्ट में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था जिसे बाद में उसकी अपील के बाद यह कहकर खारिज कर दिया गया कि लैब से गलती हुई थी। इस प्रतिबंध के कारण परेरा फरवरी में टी-20 विश्व कप नहीं खेल सके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुसल परेरा, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट में डोपिंग, वाडा, Kusal Perera, Sri Lanka Cricket, Doping In Cricket, Wada, WADA Chief, Doping