सिडनी:
कप्तान महेला जयवर्द्धने के शानदार नाबाद अर्द्धशतक (61) और तिलकरत्ने दिलशान (45) तथा व कुमार संगकारा (30) के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत श्रीलंका ने त्रिकोणीय शृंखला के वर्षा से बाधित मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से रौंद डाला है। श्रीलंका ने डकवर्थ लुइस पद्धति से तय किए गए 152 रन के लक्ष्य को 24.1 ओवर में ही 101 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार श्रीलंकाई गेंदबाज थिसारा परेरा को दिया गया।
इससे पहले अनुशासित गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रन पर समेट दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी। कंगारुओं की पारी के 26वें ओवर में बारिश आने के कारण मैच भी काफी देर तक रुका रहा, जिसके चलते उसे 41 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था, और श्रीलंका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 152 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था।
ऑस्ट्रेलियाई पारी की सबसे बड़ी 49 रन की साझेदारी डेविड हसी (58) और 10वें नंबर के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (नाबाद 17) ने नौवें विकेट के लिए की। दोनों ने आठ ओवर तक डटे रहकर ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 88 रन पर उखड़ चुके थे। हसी को आठ के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब लसिथ मलिंगा की गेंद पर थर्डमैन पर उनका कैच छूटा। श्रीलंकाई टीम ने तीन बल्लेबाजों को रन आउट करके ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें और बढ़ा दीं। श्रीलंका के लिए फरवीज़ माहरूफ और थिसारा परेरा ने क्रमश: 18 और 29 रन देकर दो-दो विकेट लिए। मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ को एक-एक विकेट मिला।
मलिंगा ने खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (13) को धीमी गेंद पर आउट किया। वार्नर ने मलिंगा को दो चौके लगाए था, लेकिन पांचवें ओवर में उसी की गेंद पर मिडऑन में कैच दे बैठे। माहरूफ ने इसी तरह की गेंद पर कार्यवाहक कप्तान रिकी पोंटिंग (2) को पवेलियन भेजा। पोंटिंग 11वें ओवर में रिटर्न कैच देकर लौटे। अगले ओवर में परेरा ने मैथ्यू वेड (15) को रन आउट किया, जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने माइकल हसी (13) को शिकार बनाया। पिछले मैच में आराम मिलने के बाद टीम में लौटे माइकल हसी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, और उन्होंने मैथ्यूज को छक्का भी लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
पीटर फॉरेस्ट (16) माहरूफ का दूसरा शिकार बने, जिन्होंने स्लिप में कैच थमाया। वहीं डेनियल क्रिस्टियन (6) को परेरा ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बारिश के कारण मैच रुका रहा। खेल बहाल होने पर क्लाइंट मैके (3) और ब्रेट ली (0) जल्दी आउट हो गए। डेविड हसी और स्टार्क ने इसके बाद स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया। हसी ने 64 गेंदों में छह चौकों की मदद से 58 रन बनाए और वह 40वें ओवर में आउट हुए।
इससे पहले अनुशासित गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रन पर समेट दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी। कंगारुओं की पारी के 26वें ओवर में बारिश आने के कारण मैच भी काफी देर तक रुका रहा, जिसके चलते उसे 41 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था, और श्रीलंका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 152 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था।
ऑस्ट्रेलियाई पारी की सबसे बड़ी 49 रन की साझेदारी डेविड हसी (58) और 10वें नंबर के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (नाबाद 17) ने नौवें विकेट के लिए की। दोनों ने आठ ओवर तक डटे रहकर ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 88 रन पर उखड़ चुके थे। हसी को आठ के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब लसिथ मलिंगा की गेंद पर थर्डमैन पर उनका कैच छूटा। श्रीलंकाई टीम ने तीन बल्लेबाजों को रन आउट करके ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें और बढ़ा दीं। श्रीलंका के लिए फरवीज़ माहरूफ और थिसारा परेरा ने क्रमश: 18 और 29 रन देकर दो-दो विकेट लिए। मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ को एक-एक विकेट मिला।
मलिंगा ने खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (13) को धीमी गेंद पर आउट किया। वार्नर ने मलिंगा को दो चौके लगाए था, लेकिन पांचवें ओवर में उसी की गेंद पर मिडऑन में कैच दे बैठे। माहरूफ ने इसी तरह की गेंद पर कार्यवाहक कप्तान रिकी पोंटिंग (2) को पवेलियन भेजा। पोंटिंग 11वें ओवर में रिटर्न कैच देकर लौटे। अगले ओवर में परेरा ने मैथ्यू वेड (15) को रन आउट किया, जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने माइकल हसी (13) को शिकार बनाया। पिछले मैच में आराम मिलने के बाद टीम में लौटे माइकल हसी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, और उन्होंने मैथ्यूज को छक्का भी लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
पीटर फॉरेस्ट (16) माहरूफ का दूसरा शिकार बने, जिन्होंने स्लिप में कैच थमाया। वहीं डेनियल क्रिस्टियन (6) को परेरा ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बारिश के कारण मैच रुका रहा। खेल बहाल होने पर क्लाइंट मैके (3) और ब्रेट ली (0) जल्दी आउट हो गए। डेविड हसी और स्टार्क ने इसके बाद स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया। हसी ने 64 गेंदों में छह चौकों की मदद से 58 रन बनाए और वह 40वें ओवर में आउट हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CB Series, India In Australia, Triangular One-Day Series, त्रिकोणीय वन-डे शृंखला, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, Sri Lanka, Australia, Rain-affected Match, Duckworth-Lewis Method, डकवर्थ लुइस पद्धति