विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

टी-20 विश्व कप से पहले एक्शन मोड में श्रीलंका, इस बॉलर को बनाया तेज गेंदबाजी कोच

उनके मार्गदर्शन में संयुक्त अरब अमीरात ने 2015 में 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के अलावा वनडे और टी20अंतरराष्ट्रीय का दर्जा भी हासिल किया था.

टी-20 विश्व कप से पहले एक्शन मोड में श्रीलंका, इस बॉलर को बनाया तेज गेंदबाजी कोच

Former Fast Bowler Aaqib Javed: श्रीलंका ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को जून में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 तक शनिवार को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. इस समय 1992 विश्व कप विजेता जावेद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के क्रिकेट परिचालन निदेशक और मुख्य कोच के तौर पर काम कर रहे हैं.

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डी सिल्वा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम आकिब का स्वागत करते हैं और हमारा मानना है कि खेलने और कोचिंग दोनों में उनका अपार अंतरराष्ट्रीय अनुभव हमारे गेंदबाजों को आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पहले अच्छी स्थिति में लाने में मदद करेगा जिनमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप शामिल है. ''

जावेद (51 वर्ष) पहले पाकिस्तान की सीनियर और जूनियर टीम के साथ अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं.

उनके मार्गदर्शन में संयुक्त अरब अमीरात ने 2015 में 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के अलावा वनडे और टी20अंतरराष्ट्रीय का दर्जा भी हासिल किया था. जावेद ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट और 163 वनडे में 236 विकेट हासिल किये हैं.

ये भी पढ़ें- "लगान में आमिर खान ने जिस तरह से टीम बनाई थी...", सरफराज खान ने रोहित शर्मा के लिए ऐसा कहकर लूटी महफिल

ये भी पढ़ें- Sarfaraz Khan : 'बढ़ेगा आगे-बढ़ेगा आगे अरे वो मैंने कहा ध्रुव जुरेल ने नहीं...", सरफराज खान के खुलासे ने मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com