Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore, 54th Match: बेंगलोर और हैदराबाद (RCB cvs SRH) के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. आज दोपहर में यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सबकी नजर फॉर्म से जूझ रहे दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और केन विलियमसन पर होंगी. कोहली और विलियमसन दोनों इस सत्र में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.कोहली ने 11 मैचों में 21 . 60 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाये जबकि सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन ने 10 मैचों में 22 . 11 की औसत से 199 रन ही बनाये हैं.
दोनों ही अपने ऊंचे मानदंडों पर खरे नहीं उतर सके हैं. दोनों अपनी टीम की अपेक्षाओं को पूरा करके जीत में योगदान देने की कोशिश में हों. कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिये लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके, तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद उनसे बड़ा शॉट नहीं लगा और एक एक रन लेते रहे. इसकी वजह से ग्लेन मैक्सवेल भी रन आउट हो गए और कोहली खुद 33 गेंद में 30 रन ही बना सके.
IPL 2022 Points Table Update: लखनऊ और राजस्थान की जीत से पलटा समीकरण, देखें कौन किस नंबर पर
विलियमसन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. उनका स्ट्राइक रेट 96 . 13 रहा और उन्हें अब आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत है. लगातार पांच मैच जीतने के बाद सनराइजर्स ने लगातार तीन मैच गंवाये हैं जिसकी प्रमुख वजह उसके स्टार गेंदबाजों का चोटिल होना है. फिलहाल वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है.
सनराइजर्स के प्रमुख स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के गेंदबाजी वाले हाथ में फिर चोट लगी है जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज टी नटराजन चोटिल हो गए. दोनों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल सके जिससे दिल्ली की टीम ने 200 से अधिक रन बना लिये. मार्को जानसेन को टीम से बाहर किया गया था लेकिन अब टॉम मूडी उन्हें फिर मौका देना चाहेंगे क्योंकि आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने कहर बरपाया था.
तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की.अब मलिक को हर बार रफ्तार पर भरोसा करने की बजाय विविधता पर ध्यान देना होगा. कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा से सनराइजर्स को अच्छी शुरूआत मिलती रही है लेकिन उसे अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलना होगा । पिछले कुछ मैचों में निकोलस पूरन अच्छे फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम से सहायता मिलने पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. सनराइजर्स ने आरसीबी को जब पिछली बार हराया था तब फाफ डु प्लेसी की टीम 68 रन पर आउट हो गई थी.
आरसीबी के लिये एक्स फैक्टर
आरसीबी के लिये जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा की मौजूदगी वाले गेंदबाजी आक्रमण को जिम्मा संभालना होगा. उसके पास चार मैच विनर हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी, मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद को भी अच्छी पारियां खेलनी होगी.
उमरान मलिक बनाम कोहली
आजके मैच में सबसे दिलचस्प समीकरण उमरान मलिक और विराट कोहली का आमना-सामना रहेगा. देखना होगा कि यदि मैच में उमरान को कोहली के सामने गेंदबाजी करना पड़े तो यह युवा तेज गेंदबाज दिग्गज कोहली को कैसे इंप्रेस करता है. उमरान इस सीजन में सबसे तेज गेंद करने वाले गेंदबाज हैं.
हैदराबाद के लिए एक्स फैक्टर
निकोलस पूरन, उमरान मलिक, शशांक सिंह और शशांक सिंह पर सबकी नजर रहेगी. इसके अलावा कप्तान विलियमसन को आज आगे बढ़कर परफॉर्मेंस देना होगा. अभिषेक शर्मा पर भी नजर रहेगी. टी नटराजन इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. बेंगलोर के खिलाफ उनकी गेंदबाजी भी काफी अहम होगी.
पुजारा ने इंग्लैंड में शाहीन शाह अफरीदी को लगाया जोरदार छक्का, VIDEO हो रहा वायरल
संभावित XI
सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर / श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन / सीन एबॉट, उमरान मलिक, टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं