चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में 12वें ओवर में अजीब ही नजारा देखने को मिला, लेकिन उससे ज्यादा अंपायर का फैसला और भ हैरान करने वाला रहा. दरअसल यह ओवर हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर ने फेंके और 13वें ओवर की पांचवीं गेंद उनके हाथ से क्या फिसली, ऐसा लगा कि मानो वह चंदा मामा को गेंदबाजी कर रहे हों. बहरहाल, इस पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने नो-बॉल करार दिए जाने से पहले करारा प्रहार लगाया, लेकिन दोनों अंपायरों ने मिलकर गेंद को नो-बॉल घोषित किया, तो हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर खुश दिखायी नहीं पड़े.
जडेजा के तूफान से हर्षल पटेल हुए पस्त, बना डाला IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
Vijay Shankar the Goat Bowler #SRHvsDC pic.twitter.com/fgvZ3wHM8H
— Robin → RCBIAN (@ItsRobin_here) April 25, 2021
दरअसल अंपायरों ने गेंद के छाती के ऊपर होने के कारण इसे नो-बॉल घोषित किया, लेकिन डेविड वॉर्नर का तर्क था कि विजय शंकर के हाथ से गेंद फिसली थी और यह उन्होंने जानबूझकर नहीं फेंकी थी, लेकिन वॉर्नर के तर्क को अंपायरों ने अनदेखा किया.
जडेजा ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस, Video
विजय शंकर को इसका दंड अगली गेंद पर भुगतना पड़ा. दिल्ली को फ्री-हिट मिली, तो स्टीव स्मिथ ने रिवर्स स्वीप करके गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. बहरहाल, अंपायरों के फैसले ने एक बहस को जन्म दे ही दिया कि जब गेंद हाथ से फिसली और जो गैर इरादतन थी, तो उसे डेड बॉल न देकर अंपायरों ने नो-बॉल क्यों घोषित किया.
हो सकता है कि मैच के बाद भी इस गेंद पर अलग-अलग टिप्पणियां या सुझाव देखने को मिलें, लेकिन यह गेंद फैंस को विजय शंकर की खिंचायी का मौका जरूर दे गयी और सोशल मीडिया पर इस गेंद को लेकर अलग-अलग कमेंट देखने को मिली.
VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं