विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2012

खेल में स्पॉट फिक्सिंग मौजूद, साबित करना मुश्किल : ललित मोदी

खेल में स्पॉट फिक्सिंग मौजूद, साबित करना मुश्किल : ललित मोदी
लंदन: पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग खेल में व्यापकतौर पर मौजूद है। आईपीएल मैच फिक्स करने से इनकार करने के लिए उन्हें तीन बार मारने की कोशिश भी की गई।

मोदी ने एड हाकिन्स द्वारा लिखी गई विवादास्पद किताब ‘बुकी गैम्बलर फिक्सर स्पाई: ए जर्नी टू द हार्ट ऑफ क्रिकेट्स अंडरवर्ल्ड’ में दिए साक्षात्कार में कहा, स्पॉट फिक्सिंग खेल में व्यापक रूप से फैली हुई है। मैं वैश्विक क्रिकेट की बात कर रहा हूं। यह भानुमति के पिटारे की तरह है। यह आपके चेहरे के सामने है, लेकिन इसे साबित करना मुश्किल है। इसे साबित करना लगभग असंभव ही है। मोदी ने कहा, मुझे लगता है कि आईपीएल साफ-सुथरा था, लेकिन मैं आज यहां बैठकर कुछ नहीं बता सकता।

उन्होंने कहा, इसे पता करना बहुत मुश्किल है। हमें समय-समय पर खिलाड़ियों को चेताना पड़ता था। हमें स्टेडियम में अवांछनीय तत्व (संदिग्ध व्यक्ति) मिलते थे और हम उन्हें हटाते थे। हम उन्हें खिलाड़ियां या खिलाड़ियों के मैनेजर के साथ घूमते हुए देखते थे। हम उन्हें वहां से हटाते थे। मोदी ने उन तीन घटनाओं को भी याद किया जब आईपीएल मैच फिक्स करने से इनकार करने के लिए उन्हें अंडरवर्ल्ड से जान की धमकी मिली थी।

मोदी ने कहा, मेरे घर के बाहर 2009 में गोलीबारी हुई थी और एक व्यक्ति मारा गया था, जिसमें एक को पकड़ा गया था। अन्य प्रयास इसी साल अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका में और जनवरी 2010 में थाईलैंड के फुकेत में हुए थे। हर मौके पर उन्हें पुलिस ने चेतावनी दी थी।

हाकिन्स की किताब में दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ 2011 विश्व कप सेमीफाइनल फिक्स था, इस खबर ने सनसनी फैला दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Spot-fixing, Lalit Modi, Modi On Spot Fixing, स्पॉट फिक्सिंग, ललित मोदी, स्पॉट फिक्सिंग पर मोदी