विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2013

स्पॉट फिक्सिंग : चंदीला तीन दिन की पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में निलम्बित राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ी अजीत चंदीला को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस अगले तीन दिनों तक चंदीला से पूछताछ करेगी।

चंदीला को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने चंदीला एवं पांच अन्य अरोपियों की जमानत सम्बंधी याचिका पर सुनवाई के लिए 22 जून की तारीख तय की है।

चंदीला के अलावा सट्टेबाज रमेश व्यास, अश्विनी अग्रवाल, दीपक कुमार, सुनील भाटिया एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबूराव यादव ने जमानत याचिका दायर की है। पुलिस ने इन सभी की जमानत का विरोध किया है।

दिल्ली पुलिस ने 16 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत, चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस सिलसिले में 25 अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए थे।

श्रीसंत और चव्हाण सहित 21 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन चंदीला को अब तक जमानत नहीं मिल सकी है। दिल्ली पुलिस ने चंदीला को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पॉट फिक्सिंग, Spot Fixing, Ajit Chandila, अजीत चंदीला, पुलिस हिरासत, Police Custody