विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2022

खेल उत्पाद कंपनी प्यूमा ने इस खास अंदाज में दी विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं

शनिवार को Virat Kohli को देश और विदेश से अनेकों जन्मदिन की शुभकामनाएं मिली, लेकिन प्यूमा कंपनी ने एक अलग ही तरीका अपनाया

खेल उत्पाद कंपनी प्यूमा ने इस खास अंदाज में दी विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं
विराट कोहली एक इस चित्र के पीछे एक अनोखी कहानी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्यूमा का खास अंदाज देखिए !
तस्वीर में कुछ खास दिखा क्या
तस्वीर के पीछे की कहानी जानिए
नई दिल्ली:

शनिवार को पूर्व दिग्गजों और अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों सहित दुनिया भर के करोड़ों फैंस ने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) को उनके 34वें जन्मदिन पर बधाई दी, तो खेल उपकरण बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने खास अंदाज में ही दिग्गज क्रिकेटर को शुभकामनाएं दीं. कंपनी ने मुंबई के कार्टररोड पर कोहली का एक भित्ति-चित्र बनाया, लेकिन इसकी खास बात यह रही कि यह चित्र पांच हजार लाल गेंदों से बनाया गया था. जब इसे बनाने वाले कलाकार गुरसीत सिंह कोहली का यह बीस बाय फीट का भित्ति-चित्र बना रहे थे, तो उत्साहित हजारों प्रशंसक भी उनके साथ शामिल हो गए. कोहली को चित्र बनाने में सिंह को लगभग नौ घंटे का समय लगा.  

SPECIAL STORIES:

"मैं ऑस्ट्रेलिया में एक केक और काटना चाहूंगा," कोहली ने मीडियापर्सन के साथ मनाया जन्मदिन

अगर भारत का आखिरी सुपर 12 मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा समीकरण? जानिए डिटेल

“हम सभी डाइनिंग हॉल में बैठे थे..”, बांग्लादेश बोर्ड अध्यक्ष ने बताया Virat Kohli ने Litton Das के लिए क्या किया

प्यूमा दक्षिण एशिया और भारत के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने कहा, "विराट आधुनिक क्रिकेट के लीजेंड खिलाड हैं और उन्होंने प्रशंसकों के दिल में खास जगह बनायी है. कोहली न केवल करोड़ों प्रशंसक बल्कि क्रिकेट खेलने वाले पेशेवर खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि इस युग के एक पूर्ण बल्लेबाजों में से एक के जन्मदिन को बहुत ही खास बनाने के लिए सभी लोगों को एकसाथ लाना एक अथक प्रयास रहा. लेकिन इस जश्न को विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की उपस्थिति ने और यादगार बना दिया"

कोहली के कोच ने कहा कि यह प्यूमा कंपनी की तरफ से बहुत ही शानदार और रचनात्मक रहा. मैं निश्चित तौर पर इसे विराट को भेजूंगा. जब मैं विराट को इतना प्यार पाते देखता हूं, तो मेरा दिल बहुत ही ज्यादा गर्व से भर जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान 94 वर्षीय प्रेरणादायक एथलीट भगवानी देवी, फुटबॉलर मार्टिन और अनवर अली क्रिकेट अनुज रावत और तैराक श्रीहरि उपस्थित रहे. वहीं, बॉलीवुड अभिनेता इशान खट्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ें: 

..तो एक सेमीफाइनल लगभग पक्का, भारत vs इंग्लैंड Semifinal, सोशल मीडिया झूमा

''इंडिया में बच्चों ने Afridi से ऑटोग्राफ लिया, फिर Shoaib Akhtar से पूछा ‘आपका नाम?', Malik ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

' ""तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन

VIDEO: केकेआर के पेसर शिवम मावी ने विराट को जन्मदिन की बधाई दी है. बाकी VIDEO के लिए चैनल सब्सक्राइब करें


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com