विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2014

इंग्लैंड का कोच बनने के बारे में सोच सकते हैं वार्न

इंग्लैंड का कोच बनने के बारे में सोच सकते हैं वार्न
फाइल फोटो
सिडनी:

अपने कैरियर के दौरान कई बार इंग्लैंड की हार का सबब रहे ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने रविवार को कहा कि वह अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का अगला कोच बनने के बारे में सोच सकते हैं।

सिडनी में आखिरी टी20 मैच हारकर इंग्लैंड टीम तड़के स्वदेश लौट गई। वार्न ने उन लोगों को ट्विटर पर जवाब दिया जो उन्हें इंग्लैंड का अगला कोच बनने की सलाह दे रहे हैं।

वार्न ने ट्विटर पर कहा, 'अपने सभी इंग्लिश समर्थकों को मैं कहना चाहता हूं कि मुझे खुशी है कि आप चाहते हो कि मैं इंग्लैंड का कोच बनूं। मैं इतना ही कहूंगा कि मैं इसके बारे में सोचूंगा।' वार्न को जनवरी के आखिर में ही बांग्लादेश में मार्च में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्पिन सलाहकार बनाया गया है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आस्ट्रेलिया उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड का कोच बनने की पेशकश ने लोगों में दिलचस्पी पैदा कर दी है। लेकिन मेरी प्राथमिकता हमेशा ऑस्ट्रेलिया है।' एशेज दौरे पर करारी हार के बाद एंडी फ्लावर ने इंग्लैंड के कोच का पद छोड़ दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड का कोच, शेन वार्न, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वार्न, England Coach, Shane Warne, Australian Spinner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com