विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

सौरव गांगुली ने कहा- 'वेस्टइंडीज के खिलाफ स्पिनर अश्विन होंगे अहम खिलाड़ी'

सौरव गांगुली ने कहा- 'वेस्टइंडीज के खिलाफ स्पिनर अश्विन होंगे अहम खिलाड़ी'
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे जो नए मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली श्रृंखला होगी।

वेस्टइंडीज का यह साल शानदार रहा है...
गांगुली का शुक्रवार को जन्मदिन था, वह 44 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने घर पर कहा कि मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे। वेस्टइंडीज की टीम ने हाल में दूसरा विश्व टी-20 खिताब अपने नाम किया था, टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के बाद उप विजेता रही थी, जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी। वेस्टइंडीज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उसने महिला विश्व टी-20 और अंडर-19 विश्व कप भी जीता है।

टीम इंडिया दे सकती है शिकस्त...
गांगुली ने कहा कि वे (वेस्टइंडीज) मजबूत दिख रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया के पास ऐसी टीम है जो उन्हें शिकस्त दे सकती है। मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को शुभकामनाएं देता हूं। कुंबले नौ से 16 जुलाई तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के साथ मुख्य कोच की भूमिका की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज, रविचंद्रन अश्विन, सौरव गांगुली, टीम इंडिया, West Indies, Ravichandran Ashwin, Sourav Ganguly, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com