दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान केपलर वेसेल्स का मानना है कि उनकी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हाल में अच्छा प्रदर्शन विश्वकप, 2015 को ध्यान में रखकर भले ही शानदार है, लेकिन उनकी असली परीक्षा भारत के खिलाफ आगामी शृंखला में होगी।
केपलर वेसेल्स ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन देखकर खुशी हुई। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरे में टेस्ट शृंखला 1-1 से बराबर कराई, जबकि पांच मैचों की वन-डे शृंखला 4-1 से जीती। केपलर वेसेल्स ने कहा, ''लेकिन मेरी दिलचस्पी यह देखने में है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी...''
भारत अपने इस दक्षिण अफ्रीकी दौरे में दो टेस्ट मैच और तीन एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। केपलर वेसेल्स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच शृंखला में घरेलू टीम की गेंदबाजी और मेहमान टीम की बल्लेबाजी के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, ''मुझे कोई संदेह नहीं कि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ ढेरों रन बनाएगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में उनका गेंदबाजी आक्रमण सीमित होगा, लेकिन मैं समझता हूं कि भारतीय बल्लेबाज, विशेषकर उसके युवा खिलाड़ी, अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... वह हमारे गेंदबाजों के लिए परीक्षा साबित होंगे, हमारे देश का दौरा उनके लिए परीक्षा नहीं होगा...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं