
डेल स्टेन का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्टेन के सेंचुरियन टेस्ट से बाहर होने का ऐलान किया। स्टेन के कंधे में चोट है और पिछले 15 दिनों से फिट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इंग्लिश टीम के खिलाफ डरबन टेस्ट में खेलने के बाद स्टेन मैदान के बाहर बैठ कर दक्षिण अफ्रीका टीम को टेस्ट सीरीज में हारते देखने को मजबूर हो गए। अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी की जान रहे स्टेन सीरीज के दो टेस्ट, केपटॉउन और जोहानिसबर्ग में नहीं खेले।
अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर स्टेन के फिट होने की उम्मीद जताई। बोर्ड ने प्रेस रिलीज में कहा कि स्टेन को वनडे सीरीज के लिए फिट करने के लिए बोर्ड हरसंभव कोशिश करेगा।
अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज 2-0 से हार चुकी है और आखिरी टेस्ट 22-26 जनवरी के बीच खेला जाएगा। आईसीसी रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर एक टेस्ट टीम रही दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लिश टीम के साथ सीरीज मुश्किल भरी रही है। टीम के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला ने बीच सीरीज में संन्यास लिया और वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स को कप्तानी मिली।
इंग्लिश टीम के खिलाफ डरबन टेस्ट में खेलने के बाद स्टेन मैदान के बाहर बैठ कर दक्षिण अफ्रीका टीम को टेस्ट सीरीज में हारते देखने को मजबूर हो गए। अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी की जान रहे स्टेन सीरीज के दो टेस्ट, केपटॉउन और जोहानिसबर्ग में नहीं खेले।
अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर स्टेन के फिट होने की उम्मीद जताई। बोर्ड ने प्रेस रिलीज में कहा कि स्टेन को वनडे सीरीज के लिए फिट करने के लिए बोर्ड हरसंभव कोशिश करेगा।
अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज 2-0 से हार चुकी है और आखिरी टेस्ट 22-26 जनवरी के बीच खेला जाएगा। आईसीसी रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर एक टेस्ट टीम रही दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लिश टीम के साथ सीरीज मुश्किल भरी रही है। टीम के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला ने बीच सीरीज में संन्यास लिया और वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स को कप्तानी मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेल स्टेन, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट, Dale Steyn, South Africa, England, South Africa Vs England, Cricket