
T20 World Cup 2021 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa cricket team) की घोषणा हो गई है. साउथ अफ्रीकी टीम में फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को जगह नहीं मिली है. डुप्लेसिस ही नहीं बल्कि इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम में केशव महाराज को शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच सुपर 12 में 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 26 अक्टूबर को अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलेगी. 6 नंबर को इंग्लैंड के साथ साउथ अफ्रीका का मुकाबला होगा. साउथ अफ्रीकी टीम के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम भी है. बता दें कि रिजर्व खिलाड़ी के लिए साउथ अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्स को नामित किया है.
Ind vs Eng 5th Test: आखिरी टेस्ट में ये बड़ा फेरबदल कर सकते हैं कप्तान कोहली, जानिए संभावित XI
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होने वाला है. साल 2016 के बाद यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. अबतक साउथ अफ्रीकी टीम टी-20 और 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में अब इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम खिताब जीत पाएगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.
साउथ अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, वैन डर डूसन
रिजर्व खिलाड़ी: जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्स
ये भी पढ़ें
* T20 World Cup: ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप, मचा सकते हैं धमाल
* T20 World 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, Dhoni बने टीम के मेंटर
* मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ही गेंद पर लपका हैरत भरा कैच, देखकर बल्लेबाज के उड़ गए होश- Video
* T20 World Cup: अश्विन ने किया रिएक्ट, 4 साल पहले घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखकर खुद को किया मोटीवेट
.ये खबर लिखे जाने तक टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड की टीम ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं