
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा के बाद बंगाल की राजनीति गर्म है. कोलकाता में 16 अप्रैल 2025 को बीजेपी ने हिंदू शहीद दिवस मनाया. बीजेपी की तरफ से यह कार्यक्रम मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए हिंदू परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया. गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद में 12 अप्रैल को हुई हिंसक प्रदर्शनों में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक ही परिवार के पिता हरगोबिंद दास और बेटे चंदन दास को भीड़ ने कथित तौर पर मार डाला था.
मीडिया से बात करते हुए नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंदू आबादी भावुक है, यह दुखद है... पूरा राज्य सड़कों पर है और हिंदू शहीद दिवस मना रहा है... ममता को पद छोड़ देना चाहिए. उन्हें जेल जाना चाहिए... हम कायर हिंदू नहीं हैं, हम स्वामी विवेकानंद को मानने वाले हिंदू हैं.
#WATCH | Kolkata: LoP Suvendu Adhikari says, "There are protests across the state. Hindu population is emotional, it is sad...The entire state is on streets and is observing Hindu Shaheed Diwas...Mamata should step down. She should go to jail...We are not coward Hindus, we are… https://t.co/r9fDxUDdtS pic.twitter.com/XDMNxgNjB5
— ANI (@ANI) April 16, 2025
हिंसा की घटना को तोड़ मरोड़कर किया गया पेश : सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इमामों को संबोधित करते हुए माना कि मुर्शिदाबाद के कुछ इलाके अशांत रहे, कुछ घटनाएं हुईं. सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि झूठी खबरें फैलाकर पश्चिम बंगाल को बदनाम किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हर धर्म के सम्मान की बात करती हूं. हम राज्य में हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे, मैं हाथ जोड़कर शांति की अपील करती हूं.
सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ. पार्टी कार्यालय पर भी हमला किया गया. मुर्शिदाबाद में बीते दिनों जिस तरह हिंसा हुई, वह एक योजना के तहत की गई. आज इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यह भाजपा का नहीं, भारत का संविधान है. ममता बनर्जी ने कहा, "मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर थोड़ी बहुत घटनाएं जरूर हुई है, लेकिन इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि टीएमसी ने वक्फ कानून के खिलाफ संसद में सबसे मुखर होकर लड़ाई लड़ी, लेकिन अफवाहें फैलाकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है.
इसके अलावा ममता बनर्जी ने भाजपा पर बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा का आरोप लगाया. बोलीं, "मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी. घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? बॉर्डर की जिम्मेदारी बीएसएफ की है. राज्य सरकार के पास बॉर्डर संभालने की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए झूठी खबरें पकड़ी हैं. मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं