T20 World Cup 2021: अश्विन ने किया रिएक्ट, 4 साल पहले घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखकर खुद को किया था मोटीवेट..

T20 World Cup 2021 के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team for T20 World Cup) का ऐलान कर दिया गया है. टीम में सबसे बड़ा और सरप्राइज करने वाला चयन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रहा

T20 World Cup 2021: अश्विन ने किया रिएक्ट, 4 साल पहले घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखकर खुद को किया था मोटीवेट..

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने पर अश्विन ने किया रिएक्ट

T20 World Cup 2021 के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team for T20 World Cup) का ऐलान कर दिया गया है. टीम में सबसे बड़ा और सरप्राइज करने वाला चयन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि भारत का यह स्पिनर इस टीम में अपनी जगह बना पाएगा. लेकिन चयनकर्ताओं ने अनुभव को महत्व दिया और अश्विन को टीम में चुन लिया गया. सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं के इस कदम की भरपूर तारीफ हो रही है. वहीं, अब खुद अश्विन ने खुद के चयन को लेकर रिएक्ट किया है, जो फैन्स का दिल जीत रहा है. 

दरअसल अश्विन ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें खुद को प्रेरित करने के लिए चंद लाइनें लिखी हुई है. ये बातें अश्विन ने 2017 में अपने घर की दीवार पर लिखी थी. उसी स्क्रीनशॉट को अश्विन ने अपने सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर की है. 

ये भी पढ़ें 
* T20 World Cup: ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप, मचा सकते हैं धमाल
* T20 World 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, Dhoni बने टीम के मेंटर
* मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ही गेंद पर लपका हैरत भरा कैच, देखकर बल्लेबाज के उड़ गए होश- Video
* T20 World Cup: अश्विन ने किया रिएक्ट, 4 साल पहले घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखकर खुद को किया मोटीवेट


अश्विन ने स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा, ‘अपनी दीवार पर लिखने से पहले ये लाइनें मैंने अपनी डायरी में कई बार लिखी. जिन कोट्स को हम पढ़ते हैं और उनकी तारीफ करते हैं उनमें अधिक शक्ति तब महसूस होती है जब उन्हें अपने जीवन में लागू करते हैं. खुशी और आभार 2 शब्द हैं तो मुझे अभी परिभाषित कर सकते हैं.'

सोशल मीडिया पर अश्विन का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. बता दें कि अश्विन ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. लगभग 3 साल के बाद ऑफ स्पिनर की भारतीय टी-20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है और वह भी बड़े टूर्नामेंट में, जिसको लेकर खुद अश्विन काफी खुश हैं. 

क्या है 'कोट्स' जो अश्विन ने शेयर की है

अश्विन ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने अपने घर की दीवार पर खुद को मोटीवेट करने के लिए एक कोट्स लिखा था. उसमें कहा गया है कि, 'हर सुरंग के अंत में रोशनी होती है. उस टनल में वही लोग उस रोशनी को देख पाते हैं जिन्हें उस रोशनी पर भरोसा होता है.'

अश्विन का टी-20 इंटरनेशनल करियर : ऑफ स्पिनर ने अबतक अपने टी-20 इंटरनेशनल मैच में 46 मैच खेले हैं और कुल 52 विकेट चटकाए हैं. दुबई की पिच पर फैन्स और क्रिकेट पंडित को उम्मीद है कि अश्विन की करिश्माई गेंद विरोधी बल्लेबाजों का काम तमाम करने में मददगार रहेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट