
डेल स्टेन चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिटनेस हासिल करने के लिए इस क्लब से करार किया
चोट के कारण अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से हैं दूर
दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाजों में हैं शामिल
यह भी पढ़ें: दो तेज गेंदबाजों डेल स्टेन और उमेश यादव के बीच इस मसले पर हुई बातचीत!
स्टेन हैंपशायर क्लब के लिए पहले जून में 50 ओवरों का एक मैच और फिर इसके बाद काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे. गौरतलब है कि तेज गेंदबाज स्टेन ने नवंबर 2016 के बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल एकमात्र टेस्ट मैच खेला है. इसके बावजूद उन्हें इस महीने फिर से नए राष्ट्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है. उन्हें वर्ष 2016 में वाका मैदान पर कंधे में चोट लगी थी. 34 साल के स्टेन के अलावा ओपनर हाशिम मला भी तीन महीने के लिए हैंपशायर के साथ जुड़ चु़के हैं.
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैचों में 419 विकेट हासिल कर चुके स्टेन अगर तीन विकेट और हासिल करते हैं तो वह शॉन पोलाक को पछाड़ कर अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. (इनपुट: आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं