विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2018

काउंटी क्रिकेट में हैंपशायर के लिए खेलेंगे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सत्र में हैंपशायर काउंटी टीम की ओर से खेलेंगे.

काउंटी क्रिकेट में हैंपशायर के लिए खेलेंगे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन
डेल स्टेन चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे (फाइल फोटो)
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सत्र में हैंपशायर काउंटी टीम की ओर से खेलेंगे. स्‍टेन ने 2018 सत्र के लिए हैंपशायर क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है. अब वह अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए इस सत्र में क्लब के लिए खेलेंगे. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक स्टेन चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 3-1 से हराया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे स्‍टेन को उम्मीद है कि वह हैंपशायर क्लब की तरफ से खेलते हुए अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे ताकि वह फिर से दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी कर सकें.

यह भी पढ़ें: दो तेज गेंदबाजों डेल स्‍टेन और उमेश यादव के बीच इस मसले पर हुई बातचीत!

 स्टेन हैंपशायर क्लब के लिए पहले जून में 50 ओवरों का एक मैच और फिर इसके बाद काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे. गौरतलब है कि तेज गेंदबाज स्टेन ने नवंबर 2016 के बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल एकमात्र टेस्ट मैच खेला है. इसके बावजूद उन्हें इस महीने फिर से नए राष्ट्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है. उन्हें वर्ष 2016 में वाका मैदान पर कंधे में चोट लगी थी. 34 साल के स्टेन के अलावा ओपनर हाशिम मला भी तीन महीने के लिए हैंपशायर के साथ जुड़ चु़के हैं.

वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैचों में 419 विकेट हासिल कर चुके स्टेन अगर तीन विकेट और हासिल करते हैं तो वह शॉन पोलाक को पछाड़ कर अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. (इनपुट: आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com