दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने घोषणा की है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूलैंड्स में चल रहे वर्तमान तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक समय तक कप्तान बने रहने का रिकॉर्ड रखने वाले 33 वर्षीय स्मिथ के लंबे समय तक उनके साथी रहे जाक कैलिस ने दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
स्मिथ ने शुक्रवार को ही कहा था कि अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें कुछ चीजें हासिल करनी हैं, लेकिन वर्तमान शृंखला में एक और असफलता के बाद उन्होंने फैसला किया कि अब संन्यास लेने का समय आ गया है।
स्मिथ ने सोमवार को पहली पारी में केवल पांच रन बनाए थे। उन्होंने सोमवार को यहां कहा, 'यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला था। पिछले साल अप्रैल में टखने के ऑपरेशन के बाद मैं इस फैसले पर विचार कर रहा था। मेरे बच्चे छोटे हैं और मुझे लगता है कि न्यूलैंड्स में संन्यास लेना करियर का अंत करने का सबसे अच्छा स्थान है क्योंकि जब मैं 18 साल का था तब से इस स्थान को मैं अपना घर कहता रहा हूं।'
स्मिथ ने 11 साल से अधिक समय तक 108 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। उन्होंने 2005 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व एकादश टीम की अगुवाई भी की थी। इस तरह से वह 109 टेस्ट मैचों में कप्तान रहे जो कि ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर के पिछले रिकॉर्ड से 16 अधिक है।
बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में पहली बार टीम की अगुवाई करके टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे युवा कप्तान बने स्मिथ ने कहा, 'अब भी कुछ चीजें है जो मैं इस मैच में हासिल करना चाहता हूं।'
स्मिथ की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बनी। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने दो या इससे अधिक टेस्ट मैचों की 38 शृंखलाएं खेली जिनमें से 22 में उसे जीत और सात में हार मिली जबकि नौ मैच ड्रा रहे।
उनकी अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर हराया। स्मिथ ने 149 एकदिवसीय मैचों में भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। इनमें से 92 मैचों में उनकी टीम जीती, 51 में उसे हार मिली, एक मैच टाई रहा जबकि पांच मैचों का परिणाम नहीं निकला।
उन्होंने 2010 में वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। वह 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे। इनमें से टीम को 18 में जीत और नौ में हार मिली थी। बायें हाथ के बल्लेबाज के रूप में स्मिथ ने 48.49 की औसत से 117 टेस्ट मैचों में 9262 रन बनाये हैं।
उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच की दूसरी पारी खेलनी है। उन्होंने सभी प्रारूपों के 347 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17,228 रन बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं