विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2012

पार्नेल के तीन विकेट से द. अफ्रीका फाइनल में

हरारे: वायने पार्नेल की शानदार गेंदबाजी से द. अफ्रीका ने तीन देशों के अनाधिकृत ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

जिम्बाब्वे की टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और 20 ओवर में छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी। पार्नेल ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इसके जवाब में द. अफ्रीका ने 14 गेंद रहते चार विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की।

द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के आठ-आठ अंक थे लेकिन बांग्लादेशी टीम खराब नेट रन रेट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायने पार्नेल, द. अफ्रीका, South Africa, फाइनल