विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

विराट कोहली की टीम इंडिया को झटका, वनडे की रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर खिसकी

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

विराट कोहली की टीम इंडिया को झटका, वनडे की रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर खिसकी
टीम इंडिया अब खिसककर वनडे रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर आ गई है (फाइल फोटो)
दुबई: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से टीम इंडिया को झटका लगा है और उसे वनडे में अपना शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा है.आईसीसी की अपडेट हुई वनडे रैंकिंग के अनुसार दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में दूसरे वनडे में बांग्लादेश पर 104 रन की जीत से भारत को हटाकर पहले स्थान पर कब्जा किया. भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों ही टीमों के हालांकि समान 120 अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना के आधार पर भारत दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें : सहवाग को बर्थडे परविजेंदर सिंह ने इस ठेठ हरियाणवी अंदाज में दी बधाई

भारत ने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हाल में ऑस्ट्रेलिया को  घरेलू सीरीज में 4-1 से हराने के बाद हासिल किया था. लेकिन भारत के पास फिर से अपनी बादशाहत हासिल करने का मौका होगा क्योंकि वह 22 अक्‍टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी कर रहा है.

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
भारतीय टीम अब रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद भारत की मेजबानी में ही टी20 सीरीज खेली जाएगी. (इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: