विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2013

तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, ताहिर चमके

तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, ताहिर चमके
अबू धाबी:

लेग स्पिनर इमरान ताहिर के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में बुधवार रात पाकिस्तान को 68 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस (55) और जेपी डुमिनी (64) के अर्धशतकों के अलावा क्विंटन डि काक (40), कप्तान एबी डिविलियर्स (34) और डेविड मिलर (34) के उपयोगी योगदान से आठ विकेट पर 259 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 44.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की पारी समेटने में ताहिर ने अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान में पैदा हुए इस स्पिनर ने 53 रन देकर चार विकेट लिए। रेयान मैकलारेन और मोर्ने मोर्कल ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। पाकिस्तान ने अपने सात विकेट 116 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद वहाब रियाज (33) और सोहेल तनवीर (31) ने आठवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की, लेकिन वह हार का अंतर ही कम कर पाए।

इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को इसी मैदान पर चौथा वनडे खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी मैच सोमवार को शारजाह में होगा। दक्षिण अफ्रीका ने शारजाह में पहला मैच एक रन से जीता था, जबकि पाकिस्तान ने दुबई में दूसरा मैच 66 रन से जीतकर वापसी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, अबूधाबी वनडे, इमरान ताहिर, पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज, Pakistan Vs South Africa, Abu Dhabi ODI, Pak-South Africa ODI Series