विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेंगे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी

भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेंगे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज सिमोन हार्मर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दुनिया में स्पिनरों के बढ़ते ज़ोर को देखते हुए दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को भारत में स्पिन की ट्रेनिंग पर भेजने का फ़ैसला किया है। बोर्ड इससे पहले भी कुछ खिलाड़ियों को भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेने के लिए भेज चुकी है।

इस बार बोर्ड ने 14 खिलाड़ियों को भारत में स्पेशल कैंप में भेजने का फ़ैसला किया है। मुंबई में होने वाले कैंप का आयोजन 14 मई से 21 मई के बीच होगा। सिमोन हार्मर और डेन पीड्ट जैसे खिलाड़ी भारत में ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रह चुके हैं। अफ़्रीकी बोर्ड के मुताबिक इन दोनों गेंदबाज़ों के भारत में स्पिन की ट्रेनिंग लेने से काफ़ी फ़यादा हुआ है। इस बार बोर्ड 8 स्पिन गेंदबाज़ों और 6 बल्लेबाज़ों को भारत भेज रही है।

क्रिकेट अफ़्रीका के हाई परफ़ॉर्मेंस मैनेजर विनी बार्न्स (Vinnie Barnes) ने कहा, 'भारत या फिर श्रीलंका में ट्रेनिंग लेने से हमें फ़ायदा हुआ है और ये हर साल होता है। भारत में मौजूद स्पिन कोच के साथ काम करने से हमारे बल्लेबाज़ों को भी फ़ायदा हुआ है - उनकी तकनीक में सुधार हुआ है।'

2008 में अफ़्रीकी टीम के 7 गेंदबाज़ और 2 कोच मोहाली में ट्रेनिंग ले चुके हैं। उस वक़्त अफ़्रीकी युवा खिलाड़ियों को हरभजन सिंह के कोच रहे देवेंदर अरोड़ा के साथ-साथ नरेंद्र हिरवानी और उमेश पटवाल से स्पिन के गुर सीख चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पिन गेंदबाजी, दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड, स्पिन की ट्रेनिंग, सिमोन हार्मर, डेन पीड्ट, Spin Bowling, South African Cricket Board, Spin Training, Simon Harmer, Dane Piedt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com