विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

केविन पीटरसन की ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों को सलाह, 'स्पिन खेलना सीखो वरना भारत जाओ ही मत'

केविन पीटरसन की ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों को सलाह, 'स्पिन खेलना सीखो वरना भारत जाओ ही मत'
केविन पीटरसन भारत में खेलते हुए बैटिंग में खासे सफल रह चुके हैं (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्ट्रेलियाई को इसी माह के भारत दौरे में स्पिन आक्रमण का अच्‍छी तरह से सामना करने नसीहत दी है. केपी के नाम से लोकप्रिय केविन पीटरसन की ऑस्‍ट्रेलिया खिलाड़ि‍यों को सीधी नसीहत है कि वे या तो स्पिन का अच्‍छी तरह सामना करना सीखे ले या फिर भारत दौरे पर जाने का इरादा छोड़ दें.पीटरसन ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा,‘जल्दी से जल्‍दी से स्पिन खेलना सीख लो.यदि स्पिन नहीं खेल सकते तो जाओ ही मत.’इससे पहले भारत के दौरे पर आ चुके केपी इस  बात से अच्‍छी तरह से वाकिफ हैं कि भारत में स्पिन का अच्‍छी तरह से सामना करना ही अच्‍छे प्रदर्शन का मंत्र होगा और ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को भी इस दौरे में भारतीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का सफलता के साथ सामना करना होगा. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 फरवरी से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी.

भारत में 2012 में इंग्लैंड की सीरीज जीत में 338 रन बनाने वाले पीटरसन ने कहा,‘भारत में आपको इसका अभ्‍यास करना ही होगा. मैं ऑस्ट्रेलिया में इसका अभ्‍यास कर सकता हूं. मैने किया है. आपको स्पिन खेलने का अभ्‍यास करने के लिये स्पिन पिचों की जरूरत नहीं है.’ उन्‍होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के विकेटों पर भी मैंने इस बात प्रयास किया कि मेरे पैर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सही चलें और मैं गेंद की लेंग्‍थ को अच्‍छी तरह से पिक करूं.' वर्ष 2004 के बाद से दक्षिण अफ्रीका दौरा से ऑस्‍ट्रेलिया टीम टेस्‍ट में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.यहां तक कि 20 टेस्‍ट में उसे एशिया में मात्र तीन जीतें ही नसीब हुईं हैं, इनमें से दो उसने बांग्‍लादेश के खिलाफ करीब एक दशक पहले हासिल की थीं.

एशियाई माहौल के लिहाल से बात करें तो मौजूदा ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दो खिलाड़ी है ऐसे हैं जिनका एशियाई महाद्वीप में औसत 40 से अधिक का है. श्रीलंका के हाल ही के दौरे में कंगारू टीम को 0-3 की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया बल्‍लेबाज इस कदर संघर्ष करते दिखे थे कि सिर्फ कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और शॉन मार्श ही पूरी सीरीज में पारी में 60 या इससे अधिक रन बना पाए थे. पीटरसन ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में फुटवर्क के लिहाज से कुछ टिप्‍स का ऑफर भी किया. उनकी सलाह सीधी है. अपना अगला पैर जमाकर मत रखो, गेंद का इंतजार करो और खेलो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केविन पीटरसन, इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान, ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, भारत दौरा, स्पिन गेंदबाजी, Former England Captain, Kevin Pietersen, Advice, सलाह, Australian Team, Spin Bowling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com