विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2012

क्रिकेट का किंग बना दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट, वन-डे और टी-20 रैकिंग में टॉप पर

क्रिकेट का किंग बना दक्षिण अफ्रीका,  टेस्ट, वन-डे और टी-20 रैकिंग में टॉप पर
नई दिल्ली से महावीर रावत: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे वन−डे में इंग्लैंड को 80 रन से हरा दिया और इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका वन−डे में भी नंबर वन टीम बन गई। टेस्ट और टी-20 में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही नंबर-1 का ताज हासिल कर चुकी है।

आईसीसी के रैंकिग के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन के स्थान पर काबिज है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में प्रोटियाज की यह ऐसी कामयाबी है जिसे देखकर क्रिकेट पर दक्षिण अफ्रीका की बादशाहत कायम होती है।

टेस्ट मैचों द में अफ्रीका के 120 अंक हैं और वह इंग्लैंड (117 अंक) और ऑस्ट्रेलिया (116 अंक) से आगे है। वहीं टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के 130 अंक है और यहां भी वह इंग्लैंड (129 अंक) और श्रीलंका (119 अंक) से आगे है। वन-डे में 124 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका नंबर वन पर है, तो 120 अंकों के साथ भारत नंबर दो पर और 118 अंकों के साथ इंग्लैंड नंबर तीन पर खिसक गया है।

एक साल पहले कोच गैरी कर्स्टन ने टीम को हर फॉर्मेट में नंबर-1 बनाने की रणनीति बनाई थी और टीम में कई युवा और कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल भी किया गया। 'चोकर' के ठप्पे से जूझती दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक चैंपियन टीम में तब्दील करने का कारनामा कोच कर्स्टन के साथ मेंटल कोच माइक हॉर्नर ने किया।

अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने के बाद भी गैरी कर्स्टन खुश नहीं हैं। वह अब इस टीम के साथ बड़े-बड़े खिताब जीतना चाहते हैं और उनका अगला मिशन है श्रीलंका में होने वाला टी−20 विश्वकप और जिस तरह टीम मैच-दर-मैच मजबूत होती जा रही है, उससे अब बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज गई है।

गौरतलब है कि साउथटम्पटन में खेले गए दूसरे वन-डे मैच में हाशिम अमला के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 80 रन से हरा दिया। अमला ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 124 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे मैच में अमला अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर 140 रन को पीछे छोड़ने में भी सफल रहे, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। यह उनका 10वां एक-दिवसीय शतक है और वह सबसे कम मैचों में 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद अमला और कप्तान ग्रीम स्मिथ (52) ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जीन पॉल डुमिनी (14) और डीन एलगर (15) क्रीज पर कुछ समय बिताने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

अमला ने एबी डिविलियर्स (28) के साथ 65 रन और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 22) के साथ 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। स्वान ने एलगर को आउट करके बाद डिविलियर्स को भी बोल्ड किया। वह इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 50 रन देकर
दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड वन-डे सीरीज, हाशिम अमला, आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग, आईसीसी वन-डे रैंकिंग, South Africa Vs England, South Africa Tops ICC Rankings, Hashim Amla