विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

हार्मर और ताहिर समेत तीन स्पिनर लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम आ रही है भारत

हार्मर और ताहिर समेत तीन स्पिनर लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम आ रही है भारत
दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम अक्टूबर से भारत का दौरा कर रही है। इस सीरीज में टीम भारत के खिलाफ तीन टी-20, पांच वनडे मुकाबला और चार टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी।

सीरीज का पहला टी-20 मैच 2 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। करीब दो महीने के सीरीज के दौरान आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने दल की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है।

टेस्ट टीम- हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तेम्बा बावूमा, जेपी ड्यूमिनी, फैफ डू प्लेसि, डीन एल्गर, सिमोन हार्मर, इमरान ताहिर, मॉन्री मोर्कल, वेरनॉन फिलेंडर, डेने पीड्ट, कागिसो राबादा, डेल स्टेन, स्टेआन वेन जूल, डेन विलास।

इस टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया गया है। डेन पीड्ट टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपना पहला और आखिरी टेस्ट जिंबाब्वे के खिलाफ 2014 में खेल था। पीड्ट के अलावा लेग स्पिनर इमरान ताहिर और सिमोन हार्मर को भी जगह मिली है।

वनडे टीम - एबी डिविलियर्स (कप्तान), कायल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरडीन, क्विंटन डि कॉक, जेपी ड्यूमिनी, फैफ डू प्लेसि, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मॉरनी मोर्कल, क्रिस मौरिस, ऐरॉन फानगिसो, कागिसो राबादा, रिली रोसूयू, डेल स्टेन।

टी 20 टीम- फैफ डू प्लेसि (कप्तान), कायल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरडीन, क्विंटन डि कॉक, मर्चेंट डि लैंग, एबी डिविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, इडि लेई, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबादा, डेविड वीज, खाय ज़ोंडो।

जाहिर है कि भारत दौरे पर एबी डिविलियर्स हर फॉरमेट में खेलते नजर आएंगे लेकिन कप्तानी वे केवल वनडे मैचों की ही करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, हाशिम अमला, इमरान ताहिर, सिमोन हार्मर, एबी डिविलियर्स, South Africa, India Vs South Africa, Hashim Amla, Imran Tahir, Simon Harmer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com