विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

जब ईडन गार्डन्स में लगी 29 साल पुरानी लिफ्ट में फंसे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली

जब ईडन गार्डन्स में लगी 29 साल पुरानी लिफ्ट में फंसे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
कोलकाता: सौरव गांगुली गुरुवार को तब कुछ समय के लिए परेशानी में पड़ गए जब वह ईडन गार्डन्स के क्लब हाउस में लगी 29 साल पुरानी लिफ्ट में फंस गए और इस पूर्व भारतीय कप्तान को स्टूल की मदद से बाहर निकाला गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष गांगुली पहले तल पर स्थित अपने कार्यालय में आ रहे थे लेकिन हाथ से संचालित दरवाजों वाली पुरानी लिफ्ट बीच में अटक गई. सुरक्षाकर्मियों ने हालांकि फुर्ती दिखाई ताकि कोई दुर्घटना न घटे.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, "हमने तुरंत ही बिजली बंद कर दी और हाथ से दरवाजा खोला. इसके बाद एक स्टूल नीचे लटकाया गया और दादा उस पर चढ़कर उपर निकले." यह घटना शाम को पांच बजे घटी.अधिकारी ने कहा, "जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो हम तुरंत ही बिजली बंद कर देते हैं और ग्रिल को हाथ से खोलते हैं."

कैब के एक पूर्व सचिव ने बताया कि यह लिफ्ट 1987 में स्टेडियम में नवीनीकरण कार्य के दौरान लगाई गई थी जब यहां विश्व कप फाइनल हुआ था. ईडन गार्डन्स में 2011 विश्व कप से पहले काफी बदलाव किया गया था लेकिन यह पुरानी लिफ्ट नहीं बदली गई और बीसी राय क्लब हाउस में यह एकमात्र लिफ्ट है. अधिकारी ने कहा, "हमारे पास हाईटेक स्वचालित
लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव है लेकिन इसमें अभी कुछ समय लगेगा."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता टेस्ट, बंगाल क्रिकेट संघ, कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, 250वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच, Kolkata Test, Sourav Ganguly, Eden Gardens Test Match, India Vs NZ Second Test, CAB President, Bengal Cricket Association, 250th Historical Test Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com