विज्ञापन

सुनील गावस्कर के बाद कौन है दुनिया का दूसरा सबसे महान ओपनर बल्लेबाज, सौरव गांगुली ने बताया

Who is India's greatest opener after Sunil Gavaskar, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उस क्रिकेटर का नाम बताया है जिसे वो गावस्कर के बाद भारत का दूसरा सबसे महान ओपनर मानते हैं.

सुनील गावस्कर के बाद कौन है दुनिया का दूसरा सबसे महान ओपनर बल्लेबाज, सौरव गांगुली ने बताया
India's greatest opener after Sunil Gavaskar, Sourav Ganguly react on it

Sourav Ganguly on India's greatest opener after Sunil Gavaskar: नेटफ्लिक्स पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट राइवलरी को लेकर डॉक्यु-सीरीज 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान', 8 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस डॉक्यु-सीरीज में भारत के पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के शोएब अख्तर और वकार यूनुस 'भारत-पाक ग्रेटेस्ट राइवलरी' को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी (Sourav Ganguly on Champions Trophy)  का आगाज होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का भी मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में उससे पहले 8 फरवरी को इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस डॉक्यु-सीरीज में दिखाया जाएगा कि आखिर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को दुनिया का सबसे ग्रेटेस्ट राइवलरी क्यों कहा जाता है. फैन्स इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, 'ग्रेटेस्ट राइवलरी' भारत-पाक सीरीज का नया प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसमें सौरव गांगुली उस बल्लेबाज के बारे में खुलासा करते हैं जिसे वो सुनील गावस्कर के बाद भारत का दूसरा सबसे महान ओपनर मानते हैं. बता दें कि खुद गांगुली और सचिन तेंदुलकर ओपनर रहे हैं. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना और सचिन का नाम नहीं लिया है. सौरव ने गावस्कर के बाद भारत का दूसरा सबसे महान ओपनर के तौर पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम लिया है.  

वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो बतौर ओपनर सहवाग ने 16119 रन बनाए हैं. इसके अलावा, सचिन ने बतौर ओपनर 15335 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं. इसके अलावा सुनील गावस्कर ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 12258 रन  बनाए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com