Image Credit- ICC
                            
            
                            टेस्ट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit-ICC
                            
            
                            
                            
            
                            स्टीव स्मिथ
                            
            
                            ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Cricket Australia on X
                            
            
                            
                            
            
                            स्टीव स्मिथ
                            
            
                            स्मिथ ने टेस्ट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Cricket Australia on X
                            
            
                            
                            
            
                            स्टीव स्मिथ
                            
            
                            स्मिथ टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज तो वहीं दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Cricket Australia on X
                            
            
                            
                            
            
                            स्टीव स्मिथ
                            
            
                            स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Cricket Australia on X
                            
            
                            
                            
            
                            स्टीव स्मिथ
                            
            
                            स्मिथ ने 205वें टेस्ट पारी में 10000 रन पूरा करने करने का रिकॉर्ड बनाया है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Lara Insta
                            
            
                            
                            
            
                            ब्रायन लारा 
                            
            
                            सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Lara Insta
                            
            
                            
                            
            
                            ब्रायन लारा 
                            
            
                            लारा ने 195 पारी में 10000 रन पूरा कर लिए थे. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit-IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सचिन तेंदुलकर
                            
            
                            सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने भी 195 पारी में 10000 रन पूरा किए थे. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- Kumar Sangakkara Insta
                            
            
                            
                            
            
                             कुमार संगकारा
                            
            
                            कुमार संगकारा को भी 10000 रन पूरा करने में केवल 195 पारी लगे थे. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit-  Ponting Insta
                            
            
                            
                            
            
                            रिकी पोंटिंग
                            
            
                            रिकी पोंटिंग ने 196 पारी खेलकर 10000 रन बनाए थे. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें