खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी और वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा सीरीज समेत भारत को अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले 18 वनडे खेलने हैं.

खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी और वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान

सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • गांगुली ने धोनी का बचाव किया
  • उन्होंने कहा कि धोनी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे
  • 'वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनके लिये काफी अहम होगी'
गुवाहाटी:

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनके लिये काफी अहम होगी. वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे धोनी पिछले कुछ अर्से से खराब फार्म से जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा सीरीज समेत भारत को अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले 18 वनडे खेलने हैं. दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम प्रबंधन ने टीम में शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st ODI: रोहित शर्मा का 'विराट शो', भारत ने विंडीज को 8 विकेट से धोया

गांगुली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि टीम संयोजन क्या होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि धोनी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज उसके लिये बड़ी होगी.'' एशिया कप में धोनी ने चार पारियों में 19.25 की औसत से 77 रन बनाये. इस साल में वह 10 पारियों में 28.12 की औसत से ही रन बना सके हैं. इंग्लैंड में वह 20 वनडे में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. 

यह भी पढ़ें: जब Sourav Ganguly ने MS Dhoni से कहा- 'तुम्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करना है', जानिए फिर क्या हुआ

गांगुली ने कहा, ‘‘उसका कुल रिकॉर्ड अच्छा है. देखना होगा कि विश्व कप से पहले प्रदर्शन कैसा रहता है. यही वजह है कि पंत को मौका दिया गया है.'

VIDEO: सौरव गांगुली ने सहवाग के बयान को बेतुका बताया
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com