विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2012

नेहरा का आखिरी ओवर टीम पर भारी पड़ा : गांगुली

बेंगलुरु: पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों आईपीएल मैच में पराजित होने के बाद कहा कि नेहरा का आखिरी ओवर टीम पर भारी पड़ा जिसमें 24 रन बने और विपक्षी टीम छह विकेट से जीतने में सफल रही।

विजेता टीम के कप्तान रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान डेनियल विटोरी ने जीत के बाद कहा कि टीम को इस जीत की सख्त जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की परिस्थितियों में जीत दर्ज करना बहुत मायने रखता है। हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण जारी रखा और इससे आज हमें मदद मिली।’’

उन्होंने विशेषकर एबी डिविलियर्स की तारीफ की जिन्होंने 14 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए। विटोरी ने कहा, ‘‘यह टीम के लिए महत्वपूर्ण जीत है। एबी के होने से टीम संतुलित बन जाती है। निश्चिततौर पर इस समय वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।’’ पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि नेहरा का आखिरी ओवर टीम पर भारी पड़ा जिसमें 24 रन बने और बेंगलुरु छह विकेट से मैच जीतने में सफल रहा। गांगुली ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से 183 रन का योग अच्छा था लेकिन आखिरी ओवर थोड़ा खर्चीला साबित हो गया। एबी का शॉर्ट फाइन पर लगाया गया स्कूप बेहतरीन शॉट है। हमने अच्छा खेल दिखाया लेकिन ऐसा हो जाता है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sourav Ganguly On Defeat, Sourav Ganguly, IPL-5, Ganguly On Pune Warriors, हार पर सौरव गांगुली, सौरव गांगुली, आईपीएल-5, पुणे की हार पर गांगुली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com