विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

'तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं' विराट के ओपनिंग करने के सवाल पर बोले के एल राहुल

भारत की तरफ से के एल राहुल के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग की. जब विराट कोहली की ओपनिंग को लेकर के एल राहुल से सवाल किया गया तो राहुल ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया.

'तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं' विराट के ओपनिंग करने के सवाल पर बोले के एल राहुल
नई दिल्ली:

Asia CUP 2022 के आखिरी मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) पर बड़ी जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया. भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से मात दी, इस मैच में भारत को जीत ज़रूर मिली लेकिन एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज़ से ये मैच दोनों ही टीमों के मायने नहीं रखता था. मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में के एल राहुल ने भारत की कमान संभाली. भारत की तरफ से के एल राहुल के साथ इस मैच में विराट कोहली (KL Rahul On Virat Kohli) ने ओपनिंग की. जब विराट कोहली की ओपनिंग को लेकर के एल राहुल से सवाल किया गया तो राहुल ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'तो मैं खुद बाहर बैठ जाऊं'
विराट कोहली (Virat Kohli 71st International Century) ने एशिया कप 2022 के सुपर -4 मुकाबले  में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली और विराट ने ये पारी भारत के लिए ओपनिंग करते हुए खेली. इसी बीच मैच की समाप्ति के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान के एल राहुल से एक पत्रकार ने  पूछा कि विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए अब तक 5 शतक लगाए हैं, ऐसे में आगे आने वाले समय में उन्हें ओपनर के तौर पर देखा जा सकता है क्या, या टीम मैनेजमेंट में इसे लेकर किस तरह की बातचीत होती है? इस पर राहुल मुस्कुराते हुए कहते हैं कि " तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं? इस बाद माहौल थोड़ा हंसी मज़ाक वाला होंगे. राहुल ने इसके बाद कहा कि एक प्लेयर के तौर पर विराट कोहली टीम के लिए नंबर तीन पर महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने टीम के ढेरों रन अब तक बनाए हैं.  हां ये सच है कि विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए शतक बनाए हैं, लेकिन उनमें वो काबिलियत है कि वो नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए भी शतक बना सकते हैं.

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 3 साल के लंबे इंतज़ार के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है. अब विराट के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक दर्ज हो गए हैं.

PAK vs AFG Asia Cup Super-4: आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई

71 वें शतक के बाद छलका कोहली का दर्द, बड़ी पारी खेलने पर भी कहा गया था 'फेलियर'

सोशल मीडिया पर Virat Kohli के शतक की धूम, फैंस के सेलिब्रेशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com