Smriti Mandhana, India Women vs South Africa Women: एक तरफ जहां भारतीय पुरुष टीम टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने के लिए वेस्टइंडीज में जंग लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम भी घरेलू सरजमीं पर देश का नाम रोशन कर रही है. मौजूदा समय में भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला गया. जहां भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से नजदीकी जीत मिली.
मैच के दौरान भारतीय महिला टीम की सलामी बैटर स्मृति मंधाना को पहली बार गेंदबाजी करते हुए देखा गया. हैरानी वाली बात यह रही कि उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में गेदबाजी करते हुए सफलता भी प्राप्त की. जब वह गेंदबाजी कर रही थीं तो उनका बॉलिंग एक्शन हूबहू विराट कोहली से मिलता जुलता हुआ नजर आ रहा था. जिसके बाद फैंस ने उनकी तुलना किंग कोहली से करनी शुरू कर दी.
Watch: Smriti Mandhana's maiden ODI Wicket 🔥 #CricketTwitter #INDvSA pic.twitter.com/j4h3xitFAt
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 19, 2024
यह कुछ-कुछ महिला क्रिकेट टीम में विराट कोहली की तरह है
This is kinda like virat kohli in female cricket.
— Parth Senjalia (@parth_senjalia) June 19, 2024
वह कोहली जैसी गेंदबाजी क्यों कर रही है
Why she bowling lika a kohli😂😂😂
— Mrinmoy sahu (@MrinSahu) June 19, 2024
विराट कोहली vs स्मृति मंधाना
— Green 471 🚩 (@_Gree679) June 19, 2024
बात करें पहले इंटरनेशनल मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए स्मृति मंधाना के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.50 की इकोनॉमी से 13 रन खर्च करते हुए 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहीं. उनकी शिकार विपक्षी टीम की चौथे क्रम की महिला बल्लेबाज सुने लुस (12) बनीं. मंधाना ने लुस को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने रचा इतिहास, अब डेल स्टेन के साथ लिया जाएगा उसका नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं