स्मृति मंधाना ICC की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ T20 महिला क्रिकेटर के लिए नामित

स्मृति मंधाना को गुरुवार को तीन अन्य क्रिकेटरों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला T20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया.

स्मृति मंधाना ICC की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ T20 महिला क्रिकेटर के लिए नामित

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना

खास बातें

  • T20 के खास पुरस्कार के लिए नामित हुई स्मृति मंधाना
  • इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और नेट साइवर को भी मिला मौका
  • आयरलैंड की गैबी लुईस भी इस खास रेस में शामिल
नई दिल्ली :

भारत (India) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को गुरुवार को तीन अन्य क्रिकेटरों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला T20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया. मंधाना के अलावा इंग्लैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट (Tamsin Beaumont) और नेट साइवर तथा आयरलैंड के गैबी लुईस (Gaby Lewis) इस पुरस्कार की अन्य दावेदार हैं.

मंधाना ने 2021 में नौ टी20 मैचों में 31.87 की औसत से 255 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. भारत के किसी भी खिलाड़ी को हालांकि वर्ष 2021 के लिये आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के लिये नामित नहीं किया गया है. 

टीम इंडिया की जीत पर हर जगह से मिल रही है बधाई, लेकिन जाफर का तरीका अनोखा, आप भी देखें


बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं.

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)