
श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने 102 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 312 रन बनाए
मसाकाद्जा ने खेली 111 रन की बेहतरीन पारी
जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य 47.2 ओवर में हासिल किया
डिकवेला (102) और गुणतिलके (116) ने पहले विकेट के लिये 229 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद उपुल थरंगा ने 32 गेंदों पर नाबाद 44 और कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस बड़े स्कोर वाले मैच में जिम्बाब्वे को आखिरी 15 ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. मसाकाद्जा ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनके 33वें ओवर के शुरू में आउट होने के बाद रन गति धीमी पड़ गई. मसाकाद्जाके अलावा तारिसाई मुसकांडा ने 48 और सीन विलियम्स ने 43 रन बनाए. मसाकाद्जाने अपनी पारी में 98 गेंदें खेली तथा 15 चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने इसके बाद जिम्बाब्वे को किसी भी समय दबाव नहीं बनाने दिया. डिकवेला ने 116 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके लगाए जबकि गुणतिलके ने 111 गेंदें खेली तथा 15 चौके ओर एक छक्का लगाया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 200 से अधिक रन जोड़े. यह दसवां अवसर है जबकि श्रीलंका की किसी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई. गुणतिलके को उनकी इस शानदार पारी के लिये 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं