श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने 102 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
हम्बनटोटा:
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुणतिलके का शतक जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा के शतक पर भारी पड़ा. श्रीलंका ने बड़े स्कोर वाले तीसरे वनडे मैच में आज यहां जिम्बाब्वे को आठ विकेट के विशाल अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे ने हालांकि फिर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के सामने उसे हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर जिम्बाब्वे की टीम ने सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा (111) के शतक से आठ विकेट पर 310 रन बनाए. श्रीलंका ने इसके जवाब में 47.2 ओवर में दो विकेट पर 312 रन बनाकर जीत दर्ज की.
डिकवेला (102) और गुणतिलके (116) ने पहले विकेट के लिये 229 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद उपुल थरंगा ने 32 गेंदों पर नाबाद 44 और कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस बड़े स्कोर वाले मैच में जिम्बाब्वे को आखिरी 15 ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. मसाकाद्जा ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनके 33वें ओवर के शुरू में आउट होने के बाद रन गति धीमी पड़ गई. मसाकाद्जाके अलावा तारिसाई मुसकांडा ने 48 और सीन विलियम्स ने 43 रन बनाए. मसाकाद्जाने अपनी पारी में 98 गेंदें खेली तथा 15 चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने इसके बाद जिम्बाब्वे को किसी भी समय दबाव नहीं बनाने दिया. डिकवेला ने 116 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके लगाए जबकि गुणतिलके ने 111 गेंदें खेली तथा 15 चौके ओर एक छक्का लगाया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 200 से अधिक रन जोड़े. यह दसवां अवसर है जबकि श्रीलंका की किसी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई. गुणतिलके को उनकी इस शानदार पारी के लिये 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
डिकवेला (102) और गुणतिलके (116) ने पहले विकेट के लिये 229 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद उपुल थरंगा ने 32 गेंदों पर नाबाद 44 और कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस बड़े स्कोर वाले मैच में जिम्बाब्वे को आखिरी 15 ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. मसाकाद्जा ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनके 33वें ओवर के शुरू में आउट होने के बाद रन गति धीमी पड़ गई. मसाकाद्जाके अलावा तारिसाई मुसकांडा ने 48 और सीन विलियम्स ने 43 रन बनाए. मसाकाद्जाने अपनी पारी में 98 गेंदें खेली तथा 15 चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने इसके बाद जिम्बाब्वे को किसी भी समय दबाव नहीं बनाने दिया. डिकवेला ने 116 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके लगाए जबकि गुणतिलके ने 111 गेंदें खेली तथा 15 चौके ओर एक छक्का लगाया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 200 से अधिक रन जोड़े. यह दसवां अवसर है जबकि श्रीलंका की किसी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई. गुणतिलके को उनकी इस शानदार पारी के लिये 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं