
टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स के समय क्रेग इर्विन 151 रन बनाकर नाबाद थे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टंप्स के समय जिम्बाब्वे का स्कोर आठ विकेट पर 344 रन
टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में जिम्बाब्वे का यह सर्वाधिक स्कोर
क्रेग इर्विन ने टेस्ट मैचों में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया
पढ़ें : जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का इमरान ताहिर और उस्मान ख्वाजा से कनेक्शन
इससे पहले वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने वाले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन जल्द ही उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. एक समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन था. इर्विन ने यहीं से पारी का संभाला और श्रीलंका के जिम्बाब्वे को पहले दिन आउट करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. अपने नाबाद शतकीय पारी की बदौलत इर्विन पहले दिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिकंदर रजा (36) के साथ पांचवें विकेट के लिये 84 और मैलकम वालेर (36) के साथ सातवें विकेट के लिये 65 रन की उपयोगी साझेदारी की. दिन के आखिरी क्षणों में उन्हें डोनाल्ट टिरिपानो (नाबाद 24) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला. ये दोनों अब तक नौवें विकेट के लिये 62 रन जोड़ चुके हैं.
श्रीलंका को सुबह बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने सफलताएं दिलाईं, लेकिन इसके बाद वह भी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. हेराथ ने अब तक 106 रन देकर चार विकेट लिए हैं. उनके अलावा असेला गुणरत्ने ने 28 रन देकर दो विकेट लिए जबकि दिलरूवान परेरा और लाहिरू कुमारा ने एक-एक विकेट मिला. (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं