श्रीलंका और वेस्टइंडीज (Sri Lanka vs West Indies, 2nd Test) के बीच गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 253 रन पर आउट हो गई. वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान रमेश मेंडिस ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए, इसके अलावा लसिथ एम्बुलडेनिया ने 2 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई. वहीं, प्रवीण जयविक्रमा ने भी 2 विकेट हासिल किए. बता दें कि 1952 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों पारियों में किसी भी तेज गेंदबाज को विकेट नहीं हासिल हुए बल्कि दोनों पारियों में पूरे 20 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए. श्रीलंका की पहली पारी के दौरान वेस्टइंडीज के स्पिनर वीरसामी पेर्माउली ने 5 विकेट जोमेल वारिकन ने 4 विकेट और रोस्टन चेस को 1 विकेट मिला था. यानि दोनों पारियों में स्पिनर ही छाए रहे.
लसिथ एम्बुलडेनिया ने पिच पर नचा दी गेंद
बता दें कि वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) को श्रीलंका के लसिथ एम्बुलडेनिया (Lasith Embuldeniya) ने अपनी गजब की गेंद पर बोल्ड मारा, गेंद इतनी ज्यादा पिच पर घूमी की बल्लेबाज भी चौंक सा गया. ब्रैथवेट को यकीन ही नहीं हुआ कि पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद 90* के कोण के साथ टर्न लेगी और स्टंप ले उड़ेगी. दरअसल गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई थी.
WOW!!
— FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) December 1, 2021
The change to over the wicket worked a treat for @LEmbuldeniya, who has a much needed first wicket of the innings
174/3 trail by 30 runs
FOLLOW #SLvWI LIVE:
https://t.co/rF0b4dKOnK pic.twitter.com/vbuzbQgEVA
ऐसे में बल्लेबाज ने अपने पांव को गेंद की दिशा में रखते हुए रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने टप्पा खाने के बाद अपना असली रूप दिखाया और गेंद ने टर्न लिया और बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. इस गेंद को देखकर हर किसी को शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' गेंद याद आ गई. सोशल मीडिया पर हर कोई एम्बुलडेनिया की गेंद की कर रहा है तारीफ.
83 Movie Trailer में दिखे 5 रील-टू-रियल रिक्रिएशन, देखकर फैन्स हैरान, देखें Photos
श्रीलंका की पहली पारी में 204 रन
श्रीलंका ने गाले टेस्ट मैच की पहली पारी में 204 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में पथुम निसानका ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. वहीं, तीसरे दिन के खेल के बाद श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 46 रन बनाए है और 3 रन की बढ़त ले ली है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं