83 Movie: फिल्म '83' का (Movie 83) ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है. बता दें कि यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप में भारत की विजय गाथा को बयां करने वाली है. इस फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कपिल बने रणवीर ने अपनी एक्टिंग स्किल से फैन्स का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं फिल्म में बाकी खिलाड़ियों का किरदार निभा रहे दूसरे एक्टरों ने कमाल की एक्टिंग कर नजारा पेश कर फैन्स के बीच इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा पैदा कर दी है. बता दें कि इस फिल्म में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के किरदार को भी दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स भी इन किरदारों को देखकर हैरान हैं. खासकर फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गए दृश्य रियल दृश्य से खूब मेल खा रहे हैं. निर्देशक कबीर खान ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान हुए रियल घटने को हुबहु कैमरे में उतारा है.
ICC Test rankings में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया शाहीन अफरीदी ने, देखें टॉप 10
Reel vs Real, both used in the #83Trailer . Good one! #KapilDev @83thefilm @RanveerOfficial pic.twitter.com/5GWsaSpEcK
— Gulshan (@GulshanMWankar) November 30, 2021
सोशल मीडिया पर रियल और रील के बीच समानता देखकर फैन्स भौचक्के रह गए हैं. अबतक दिखाए गए ट्रेलर में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड, वीवियन रिचरड्स के किरदारों को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर ट्वीट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
Clive Lloyd Viv Richards
— S H E B A S (@Shebas_10) November 30, 2021
Huge Appreciation to 83 Filmmakers for Perfect Casting of not only Indian players also of Overseas Players! pic.twitter.com/fNT379xC91
Iconic Natraj shot #83Trailer pic.twitter.com/z2DlGAPAPt
— Jimmy (@RanveerReign) November 30, 2021
फिल्म 93 में कपिल देव की वाइफ का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. ट्रेलर में रणवीर द्वारा कपिल देव के पॉपुलर शॉट 'नटराज शॉट' खेलते हुए भी दिखाया गया है जिसे देखकर खुद कपिल देव भी हैरान हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल ने फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, मेरी टीम की कहानी..''
#83Trailer this how successful couples looks like pic.twitter.com/xvCyoULv1z
— Bardi C (@_riiyaasingh) November 30, 2021
IPL Retention: SRH के सीईओ ने चौंकाया, किया खुलासा, इस कारण राशिद को रिटेन नहीं किया गया
बता दें कि 1983 वर्ल्ड कप में के फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीता था. उस ऐतिहासिक जीत की याद आज भी क्रिकेट फैन्स के जेहन में कैद है. यह फिल्म 24 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं