
श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) और रमेश मेंडिस (Ramesh Mendis) ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम को दूसरे टेस्ट में गुरुवार को गाले में जीत दिलाई. दूसरी पारी में दोनों ने मिलकर कुल 9 पाकिस्तान बल्लेबाजों का शिकार किया. मेजबान टीम की ओर से सेट किए गए रिकॉर्ड 508 रन के विशालकाय टारगेट के सामने बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने 246 रन पहले घुटने टेक दिए. इसी के साथ ये सीरीज (SL vs PAK Test) 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई.
It's all over in Galle!
— ICC (@ICC) July 28, 2022
A thumping victory for Sri Lanka in the second Test ????#WTC23 | #SLvPAK | https://t.co/KESu4wcLX8 pic.twitter.com/eUbykMFgTp
एक विकेट के नुकसान पर 89 रन के साथ पांचवें दिन की शुरुआत करने वाला पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 261 रन पर ऑलआउट हो गया. जयसूर्या ने दूसरी पारी में 117 देकर पांच विकेट चटकाए और अपना चौथा 5 विकेट हॉल पूरा किया. वहीं पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मेंडिस ने दूसरी में चार विकेट चटकाए और 101 रन दिए.
Fourth five-wicket haul in only his third Test ????
— ICC (@ICC) July 28, 2022
Watch #SLvPAK LIVE on https://t.co/MHHfZPzf4H (in select regions) ????#WTC23 | ???? https://t.co/KESu4wdjMG pic.twitter.com/Ct2G8LqM03
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा, कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया. सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 49 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान ने चार विकेट से पहला टेस्ट जीता था और उम्मीद यहीं की जा रही थी कि मेहमान टीम ये मैच में अपने नाम कर ले जाएगी, लेकिन श्रीलंका के अपने प्लान थे.
* Latest ICC Rankings: विंडीज का सुपडा साफ करने के बाद भारत को हुआ फायदा, जानिए क्या कुछ बदला
* धवन ने पूछा “कौन हैं हम”, टीम इंडिया ने कहा “चैंपियन्स”, VIDEO में देखें ड्रेसिंग रूम का जोरदार जश्न
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं