
Sl vs Ind: हालिया करीब एक साल में अपनी बल्लेबाजी से पृथ्वी शॉ ने फिर से भरोसा जीता है
खास बातें
- श्रीलंका के खिलाफ पारी शुरू करेंगे पृथ्वी
- बल्लेबाजी में किया बहुत ज्यादा सुधार
- रवैये और नजरिए में भी बदलाव हुआ है पृथ्वी के
पूर्व भारतीय बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी का आगाज कराना चाहिए क्योंकि मुंबई के इस युवा खिलाड़ी को वापसी में सफलता के लिये काफी मौके दिये जाने की जरूरत है. शॉ को एडिलेड में पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन फिर उन्होंने घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में काफी रन जुटाये और राष्ट्रीय टीम में वापसी की. श्रीलंका के खिलाफ कल रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे में पृथ्वी शॉ कप्तान शिखर धवन के साथ पारी शुरू करने मैदान पर उतरेंगे.
5 days to beginning of King Prithvi Shaw era pic.twitter.com/X5CMiCGjVN
— Nitin (@LoyalMIfan) July 13, 2021
वीवीएस लक्ष्मण ने सफाई कर्मचारी से प्रशासनिक सेवा में पहुंचने वाली आशा को किया नमन, बोले कि...
रमन ने शुक्रवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से शिखर (धवन) को पारी का आगाज करते देखोगे क्योंकि पहली चीज तो वह कप्तान है और दूसरा आप शायद पृथ्वी को उनके साथ देख सकते हो क्योंकि वह देश के लिये पहले भी खेल चुका है और उसने अच्छा किया है.'उन्होंने कहा, ‘आपको उसे फॉर्म में वापसी करने के लिए जितने ज्यादा हो सके, मौके देने की कोशिश करनी होगी क्योंकि वह युवा है और उसमें काफी प्रतिभा है.'
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज कल से, जानिए A to Z अपने मन के जवाब
रमन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े हुए थे और उन्होंने जूनियर क्रिकेटरों को प्रगति करते हुए देखा है, जिसके बाद उन्हें महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया, जिस पद से उन्होंने हाल में हटने का फैसला किया था. भारतीय टीम में धवन और शॉ के अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज जैसे देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ हैं, लेकिन रमन को लगता है कि भारत के लिये पहले खेलना शॉ के पक्ष में रहेगा. रमन ने कहा, ‘हां, आपके पास काफी प्रतिभावान (देवदत्त) पडिक्कल है और बाकी हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव होने के कारण मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ को अन्य पर तरजीह मिलेगी क्योंकि हमेशा ही ऐेसा होता रहा है.'
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.