Sri Lanka vs India, 2nd ODI: दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की पारी खेली और अर्धशतक जमाकर भारत को जीत दिला दी. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 82 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली. भारत के इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया. अपनी अर्धशतकीय पारी में दीपक ने 82 गेंद का सामना किया और आखिर तक बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी. एक समय भारतीय टीम हार के कगार पर नजर आ रही थी लेकिन दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने जमकर बल्लेबाजी की और मैच को आखिर तक ले जाने में सफल रहे. दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 87 गेंद पर नाबाद 84 रन की साझेदारी पर भारत को 3 विकेट से शानदार जीत दिला दी. भुवी 28 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
India have a spot open for the bowler who can bat at 8. Deepak Chahar has just done a magnificent audition for that role.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 20, 2021
दीपक की अर्धशतकीय पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया. यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी दीपक की पारी को देखकर काफी खुश नजर आए. दीपक ने जब 64 गेंद पर अर्धशतक जमाया तो द्रविड़ ने खड़े होकर इस खिलाड़ी के लिए ताली बजाई. इसके अलावा भारतीय कोच द्रविड़ की एक और तस्वीर सामने आई जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है.
Rahul Dravid come out to the dugout and give advice to Rahul Chahar to pass Deepak Chahar. #INDvSL pic.twitter.com/1tu3QyTVhU
— CricketMAN2 (@man4_cricket) July 20, 2021
Some advice from Rahul Dravid to Rahul Chahar for passing to Deepak Chahar. #SLvIND pic.twitter.com/zItAYkkTzE
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2021
जिस समय दीपक क्रीज पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो डकआउट में राहुल द्रविड़ भारतीय खिलाड़ी दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर (Rahul Chahar) को बल्लेबाजी की टिप्स देते हुए दिख रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मानों द्रविड़ राहुल को दीपक की बल्लेबाजी का उदाहरण देकर उन्हें कुछ सलाह दे रहें हों. द्रविड़ के इस अंदाज ने फैन्स को मोहित कर दिया.
County XI v Ind XI: लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड हुए मयंक अग्रवाल, आउट होने के बाद देखने लगे पिच- video
The Legend Rahul Dravid Clapping and Appreciating Deepak Chahar's Fifty when he completes the Fifty. #INDvSL pic.twitter.com/DMFNSQ2lDw
— CricketMAN2 (@man4_cricket) July 20, 2021
Deepak chahar won the match for India
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) July 20, 2021
69(82) | Fours : 7 | Sixes : 1 #WhistlePodu | #SLvsIND pic.twitter.com/9b9TUROQ82
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक भारत की ओर से वनडे में श्रीलंका में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. दीपक चाहर से पहले 2009 में रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की धरती पर अर्धशतक जमाया था. बता दें कि दीपक ने गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे थे. सोशल मीडिया पर दीपक की बल्लेबाजी की तारीफ खूब हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं