County XI v Ind XI: काउंटी इलेवन के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड की काउंटी टीम के खिलाफ 3 दिन का अभ्यास मैच खेल रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पिच पर भारत के दोनों ओपनर्स 13 ओवर्स के अंदर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sahrma) केवल 9 रन बनाकर लिंडन जेम्स की शॉर्ट गेंद पर कैच आउट कर लिए गए तो वहीं, मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) लिंडन जेम्स की लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. मयंक ने 35 गेंद पर 28 रन की पारी खेली है. अपनी पारी में मंयक ने 6 चौके जमाए. जिस गेंद पर मयंक बोल्ड हुए वो बेहद ही कमाल की रही.
काउंटी XI Vs भारत XI: रोहित शर्मा कर रहे हैं कप्तानी, प्लेइंग XI, यहां पर देखें लाइव मैच
Brilliant from @TrentBridge's Lyndon James who picks up his second.
— Durham Cricket (@DurhamCricket) July 20, 2021
Agarwal bowled for 28
Live Stream ➡️ https://t.co/ZoY9QkxDQk#CountyXIvIndia @CountyChamp pic.twitter.com/PWOlck8Y5o
दरअसल बल्लेबाज मयंक बल्ले से रक्षात्मक शॉट खेलकर गेंद को रोकना चाहते थे लेकिन गेंदबाज की गेंद पिच पर टप्पा खाते ही अंदर की ओर गई और स्टंप पर जाकर लगी. जिससे मयंक बोल्ड हो गए. डरहम क्रिकेट ने मयंक के बोल्ड आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मयंक बोल्ड होने के बाद पिच को देखने लगे, उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि कैसे वो साधारण गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.
धवन की कप्तानी के मुरीद हुए सहवाग, बोले- जो द्रविड़ किया करते थे 'गब्बर' ने वही रोल निभाया
बता दें कि काउंटी XI के खिलाफ मैच में अश्विन, विराट कोहली और रहाणे नहीं खेल रहे हैं. टेस्ट सीरीज से पहले यह अभ्यास मैच काफी अहम साबित होने वाला है. भारतीय टीम 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं