विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2021

Sri Lanka के सभी खिलाड़ी-कोचिंग स्‍टाफ की Covid-19 रिपार्ट आई सामने, जानिए पूरी डिटेल्स

सीनियर खिलाड़ियों (Sri Lanka first team players) कुसाल परेरा, दुष्मंत चमीरा और धनंजय डिसिल्वा सहित श्रीलंका की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले नवीनतम आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड-19 नेगेटिव (Covid-19 Test negative) पाए गए हैं

Sri Lanka के सभी खिलाड़ी-कोचिंग स्‍टाफ की Covid-19 रिपार्ट आई सामने, जानिए पूरी डिटेल्स
श्रीलंका के बाकी सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

सीनियर खिलाड़ियों (Sri Lanka first team players) कुसाल परेरा, दुष्मंत चमीरा और धनंजय डिसिल्वा सहित श्रीलंका की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले नवीनतम आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड-19 नेगेटिव (Covid-19 Test negative) पाए गए हैं. ये परीक्षण श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कराए थे. अब उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (Bio bubble) में प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी क्योंकि इन्होंने ब्रिटेन से आने के बाद एक हफ्ते का कड़ा पृथकवास पूरा कर लिया है. बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन के अलावा एक अन्य जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 13 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला को अब पांच दिन बाद 18 जुलाई से खेला जाएगा.

T20 World Cup के लिए ब्रैड हॉग ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, शमी-सिराज को नहीं दी जगह- देखें पूरी टीम

एसएलसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘सामान्यत: पॉजिटिव नतीजा आते ही हम इसकी घोषणा करते हैं. कल एक और दौर के आरटी-पीसीआर परीक्षण हुए थे और इनका नतीजा आज आना था। पॉजिटिव मामला होने पर ही हमें नतीजा भेजा जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें पॉजिटिव नतीजे की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जो सामान्य तौर पर दोपहर तक मिल जाती है, माना जा सकता है कि सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं.

वॉर्नर ने बॉलीवुड मूवी के नाम की लिस्ट शेयर कर पूछा- 'कौन सी फिल्म देखूं', उस्मान ख्वाजा से मिला यह जवाब

जहां तक संशोधित ट्रेनिंग कार्यक्रम का सवाल है तो माना जा रहा है कि श्रीलंका की टीम यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास करेगी क्योंकि भारतीय टीम सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) ग्राउंड पर ट्रेनिंग कर रही है. सूत्र ने बताया, ‘‘अगर सब कुछ सही रहा तो ब्रिटेन से लौटे खिलाड़ी कड़े पृथकवास (कमरे में अलग थलग) से निकल जाएंगे और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे। नियमों के अनुसार परीक्षण (प्रत्येक तीसरे या पांचवें दिन) जारी रहने की उम्मीद है.'

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश के बाद खिलाड़ी कम से कम एक दूसरे के कमरों में जाकर एक दूसरे से मिल सकते हैं, साथ ही खिलाड़ी जिम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आउट ट्रेनिंग और नेट अभ्यास के भी अगले 48 घंटे में शुरू होने की उम्मीद है.

ENG v PAK: हसन अली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी बने

ब्रिटेन से लौटने पर पॉजिटिव पाए गए फ्लावर और निरोशन के स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर सूत्र ने कहा कि उनके स्वास्थ्य और चिकित्सा पैमानों में कोई गिरावट नहीं आई है. सूत्र ने कहा, ‘‘ग्रांट और निरोशन नियमों के अनुसार अलग थलग किए गए हैं. दोनों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वे दोनों ठीक हैं. जहां तक हमारी जानकारी है उनके स्वास्थ्य में कोई गिरावट नहीं आई है.' अधिकारी ने भरोसा जताया कि 18 जुलाई से शुरू होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला से पहले अब और कोई अड़चन नहीं आएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com