मेहमान भारत के खिलाफ शुक्रवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खुद को किसी तरह बचाने में सफल रहा श्रीलंका दूसरे अहम मुकाबले में टीम रोहित से भिड़ेगा, लेकिन पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की मर झेल रही मेजबान टीम बड़ा झटका लगा है. और उसके सुपरस्टार खिलाड़ी वैनिंदु हसारंगा अब सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले उसके दो और खिलाड़ी मथीषा पाथिराना और दिलशान मधुशंका भी चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में स्पिन की मददगार पिचों को देखते हुए हसारंगा मेजबान टीम का एक बड़ा हथियार माने जा रहे थे. हालांकि, टी20 सीरीज और पहले वनडे तक वह उम्मीद के हिसाब स योगदान नहीं दे सके, लेकिन एक पहले वनडे में हसारंगा ने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. जाहिर है कि उनके बाहर होने का असर निश्चित तौर पर श्रीलंका टीम के मनोबल पर जरूर पड़ेगा.
इस चोट के कारण बाहर हुए
दरअसल हसारंगा हैमिस्ट्रिंग चोट (जांघ में खिंचाव) का शिकार हो गए हैं. भले ही उन्होंने टी20 सीरीज में टीम का भला नहीं किया, लेकिन पहले वनडे में उन्होंने वापसी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. और हसारंगा का प्रदर्शन एक बड़ी वजह रहा कि श्रीलंका मैच को टाई कराने में सफल रहा. लेकिन हैमिस्ट्रिंग चोट ने अब उनके लिए सामने फिटनेस की गंभीर समस्या खड़ी कर दी है. इस चोट से वह कब उबरेंगे, कब वापसी करेंगे, यह कहना मुश्किल है.
(जारी....)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं