विज्ञापन

Rishabh Pant: भारत की हार टालने के लिए दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत? कोच ने दिया जवाब

Sitanshu Kotak, India vs England: भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

Rishabh Pant: भारत की हार टालने के लिए दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत? कोच ने दिया जवाब
Rishabh Pant
  • बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत के खेलने की संभावना जताई है.
  • कोटक ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत के कल बल्लेबाजी करने की बात कही है.
  • ऋषभ पंत टीम इंडिया की हार टालने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sitanshu Kotak, India vs England: मौजूदा समय में हर किसी का बस एक ही सवाल है. क्या ऋषभ पंत टीम इंडिया की हार टालने के लिए मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दिया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा, 'ऋषभ, मुझे लगता है कि वह कल बल्लेबाजी करेंगे.'

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ही बुरी तरह से चोटिल हो गए थे ऋषभ पंत

आपको बता दें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ही ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की एक तेज तर्रार यॉर्कर पर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. पंत के पांव में गंभीर चोट आई है. मेडिकल स्कैन में फ्रैक्चर दिखाया गया है. जिसके बाद डॉक्टर की तरफ से उन्हें छह हफ्ते के लिए आराम का सुझाव दिया गया है. हालांकि, इसके बावजूद वह भारतीय टीम की मदद करने के लिए दूसरे दिन क्रीज पर उतरे थे और अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे.

संकट में है टीम इंडिया

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के शुरूआती चार दिन बीत जाने के बाद भारतीय टीम संकट की स्थिति में है. वह पहली पारी के आधार पर अब 137 रनों से पीछे चल रही है. हालांकि, सुखद भरी खबर जो है. वह यह है कि अगर भारतीय बल्लेबाज आज क्रीज पर जम जाते हैं तो वह मैनचेस्‍टर टेस्ट को ड्रा करा सकते हैं. ऐसे में टीम को पंत की खास जरूरत पड़ने वाली है.

क्रीज पर डंटे राहुल और गिल

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (00) और साई सुदर्शन (00) के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद केएल राहुल (नाबाद 87) और कैप्टन शुभमन गिल (नाबाद 78) अंगद की तरह क्रीज पर जम गए हैं. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि आखिरी दिन भी वह जमकर बल्लेबाजी करते हुए चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा कराने में अहम भूमिका निभायेंगे.

यह भी पढ़ें- Sai Sudharsan: जिस शर्मनाक चीज से भागते हैं सभी भारतीय खिलाड़ी, वहीं रिकॉर्ड साई सुदर्शन के नाम जुड़ा


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com