
- सुदर्शन टेस्ट में शुरुआत के दो मैचों में दो बार शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बने.
- वह हेडिंग्ले टेस्ट में पहली पारी में चार गेंदों का सामना कर बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे.
- दूसरी पारी में वह गोल्डन डक हुए और हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे.
Sai Sudharsan, India vs England: हर भारतीय खिलाड़ी का सपना रहता है कि जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करे तो उसका प्रदर्शन धमाकेदार हो. युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की भी कुछ ऐसी ही चाहत थी. मगर इसमें वह कुछ खास कामयाब नहीं हो पाए हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जमकर रन बनाने वाले सुदर्शन अपने शुरूआती दो टेस्ट मुकाबलों में दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. जिसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने शुरूआती दो टेस्ट मुकाबलों में दो बार शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय शीर्ष क्रम (नंबर 1-6) के बल्लेबाज बन गए हैं.
23 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का आगाज हेडिंग्ले टेस्ट से किया था. जहां पहली पारी में उन्होंने कुल चार गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने जरुर 48 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया. मगर आगे के मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए यह पारी पर्याप्त नहीं थी. जिसके बाद दूसरे एवं तीसरे मुकाबले से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.
हालांकि, करुण नायर भी टीम की उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. जिसके बाद कप्तान और कोच ने चौथे टेस्ट के लिए एक बार फिर साई सुदर्शन की तरफ रुख किया. उन्होंने पहली पारी में 151 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की साहसिक पारी खेली और अपने चयन के निर्णय को सही ठहराया.
मगर दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन फिर डगमगा गया. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 669 रनों के सामने पारी को संभालने का उनके पास सुनहरा मौका था. मगर यहां वह गोल्डन डक हो गए. स्लिप में खड़े हैरी ब्रुक ने उनका शानदार कैच पकड़ा. जिसके साथ ही उन्हें पवेलियन का रुख करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- केएल राहुल का धमाका, तोड़ दिया रोहित, यशस्वी, कार्तिक और मुरली विजय का बड़ा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं