विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

अफशां की वर्ल्डकप डायरी : एडिलेड में सर डॉन ब्रैडमैन की यादें

अफशां की वर्ल्डकप डायरी : एडिलेड में सर डॉन ब्रैडमैन की यादें
एडिलेड:

एडिलेड ओवल में भारत पाकिस्तान मैच की दीवानगी के बीच जहां एक तरफ टीम इंडिया 6-0 से जीतने का इतिहास रच रही थी। वहीं इस मैदान के एक कोने में ढेर सारा इतिहास बड़ी खूबसूरती से जमा है।

एडिलेड को क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन के शहर के रूप में जाना जाता है और एडिलेड ओवल में सिर्फ उनके नाम का पवेलियन ही नहीं, बल्कि उनकी यादों को खुद में समेटे एक म्यूजियम भी है।

सर डॉन एक क्लब क्रिकेटर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसे बने, ये समझने के लिए इससे अच्छी जगह नहीं है।

ब्रैडमैन का निजी कलेक्शन इस म्यूजियम में रखा गया है, जिसमें १९२७ से १९७७ के बीच उनके द्वारा इस्तेमाल की गई चीज़ें हैं। साथ ही उनकी यादगार तस्वीरें भी।

आप यहां उनके पसंदीदा बल्ले, गेंद, ट्रॉफिज़, और कपड़े देख सकते हैं। इतना ही नहीं, उनकी यादगार पारियों के शॉट्स और इंटरव्यूज की झलक भी बड़ी टीवी स्क्रीन्स पर दिखाई देती है।

वर्ल्ड कप के धमाकेदार मैचों के बीच सर डॉन का ज़िक्र पल भर के लिए हमें क्रिकेट के गुजरे जमाने में ले गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
अफशां की वर्ल्डकप डायरी : एडिलेड में सर डॉन ब्रैडमैन की यादें
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com