विज्ञापन

हार गया जिम्बाब्वे, लेकिन सिकंदर रजा ने दुनिया का दिल जीतते हुए रच दिया इतिहास

Sikandar Raza created history: सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

हार गया जिम्बाब्वे, लेकिन सिकंदर रजा ने दुनिया का दिल जीतते हुए रच दिया इतिहास
Sikandar Raza

Sikandar Raza created history: भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (10 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. यहां भारतीय टीम एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान गेंदबाजी में एक बार फिर मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 24 रन खर्च करते 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अलावा तीसरे क्रम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बने. 

तीसरे टी20 मुकाबले में जरुर जिम्बाब्वे की टीम को 23 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन जिम्बाब्वे के 38 वर्षीय कप्तान रजा ने दुनिया का दिल जीतते हुए इतिहास रच दिया है. वह जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

सिकंदर रजा और तेंडई चतारा ने जिम्बाब्वे के लिए खबर लिखे जाने तक क्रमशः टी20 फॉर्मेट में 65-65 विकेट चटकाए हैं. पहले स्थान पर ल्यूक जोंगवे का नाम आता है. जोंगवे ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए 65 टी20 मैच खेलते हुए 57 पारियों में 22.25 की औसत से 66 सफलता प्राप्त की है. 

जारी टूर्नामेंट में अभी 2 मुकाबले शेष बचे हैं. अगर रजा ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाने में और कामयाब हुए तो वह जिम्बाब्वे के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेदबाज बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल ने विराट कोहली का किला किया फतह, बन गए टीम इंडिया के लिए खास कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: रोहित शर्मा से हो गई बड़ी 'गलती', सिराज ने ऐसे गवां दिया अपना पहला विकेट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
हार गया जिम्बाब्वे, लेकिन सिकंदर रजा ने दुनिया का दिल जीतते हुए रच दिया इतिहास
Ind vs Ban: This big game will be done with India in ICC ranking if team Rohit Plays draw with Bangladesh, Know all the calculation
Next Article
Ind vs Ban: अगर बांग्लादेश के साथ खेला ड्रॉ, तो टीम रोहित के साथ आईसीसी रैंकिंग में हो जाएगा यह बड़ा खेला, जानें पूरा गणित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com