Sikandar Raza created history: भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (10 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. यहां भारतीय टीम एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान गेंदबाजी में एक बार फिर मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 24 रन खर्च करते 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अलावा तीसरे क्रम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बने.
तीसरे टी20 मुकाबले में जरुर जिम्बाब्वे की टीम को 23 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन जिम्बाब्वे के 38 वर्षीय कप्तान रजा ने दुनिया का दिल जीतते हुए इतिहास रच दिया है. वह जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
Sikandar Raza becomes the 2nd leading wicket taker for ZIM in T20Is.
— Cricket.com (@weRcricket) July 10, 2024
He is the only allrounder in the top 5🫡 pic.twitter.com/Wil7TmiBEV
सिकंदर रजा और तेंडई चतारा ने जिम्बाब्वे के लिए खबर लिखे जाने तक क्रमशः टी20 फॉर्मेट में 65-65 विकेट चटकाए हैं. पहले स्थान पर ल्यूक जोंगवे का नाम आता है. जोंगवे ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए 65 टी20 मैच खेलते हुए 57 पारियों में 22.25 की औसत से 66 सफलता प्राप्त की है.
जारी टूर्नामेंट में अभी 2 मुकाबले शेष बचे हैं. अगर रजा ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाने में और कामयाब हुए तो वह जिम्बाब्वे के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेदबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल ने विराट कोहली का किला किया फतह, बन गए टीम इंडिया के लिए खास कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं