Shubman Gill's century against England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में टीम टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 350 से अधिक रनों की ले चुकी है, तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया ने अपना मजबूत पक्ष रखा और पिछले कई मौके गवाने के बाद आज शुभमन गिल के बल्ले ने आग उगला. जी हां, शुभमन गिल के सही समय पर बनाए गए शतक (104) की मदद से भारत ने रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक छह विकेट पर 227 रन बनाकर कुल 370 रन की बढ़त बना ली थी. गिल ने 147 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 89 रन की साझेदारी ने भारत की बढ़त को 350 रन के पार पहुंचा दिया.
SHUBMAN GILL HAS 10 HUNDREDS FROM JUST 99 INNINGS IN INTERNATIONAL CRICKET 🤯🔥pic.twitter.com/foK913uOaZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2024
शतक के साथ ही गिल के किया ये कारनामा
शुभमन गिल के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था, जो ओपनिंग जोड़ी के बाद नंबर तीन पर आकर टीम को मजबूती दे, लेकिन गिल के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शतक ठोक कर अपनी काबिलियत को साबित किया क्योंकि गिल नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए पिछले 12 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगाया था और जब विजाग में अपने बल्ले का मुँह खोला तो लगा जैसे टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए नया दिन आ गया हो.
SHUBMAN GILL IS BACK. 🔥pic.twitter.com/O4TXzKvJWf
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2024
नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए गिल के शतक की बात करें तो साल 2017 से लेकर अब तक घरेलू मैदान पर किसी भारतीय द्वारा बनाया गे पहला तीन अंको का स्कोर था, गिल से पहले आखिरी बार नंबर तीन पर खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में शतक ठोका था, गिल की बात करें तो 24 वर्ष की उम्र में गिल ने अब तक 10 अंतराष्ट्रीय शतक अपने 99 पारियों में बना लिया है और इस मामले में वो 24 वर्ष के उम्र के हिसाब से देखा जाये तो वो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
Most International hundreds by Indian players at the age of 24:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2024
1) Sachin Tendulkar - 30
2) Virat Kohli - 21
3) Shubman Gill - 10* pic.twitter.com/onXJmGU33N
गिल और पटेल दोनों जल्दी-जल्दी आउट हो गए लेकिन उनकी साझेदारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त दिला दी, जिसने सुबह के सत्र में चार विकेट लेकर काफी बढ़त बनाई थी. जबकि गिल तीसरे टेस्ट शतक का अपना व्यक्तिगत मुकाम हासिल करने में सक्षम रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं