
GT vs MI, Shubman Gill: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को बारिश से बाधित मैच में डकबर्थ लुईस नियम के तहत 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में शुभमन गिल ने 43 रन की पारी खेली. भले ही गिल अर्धशतक जमाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक ऐसा कमाल किया है जिसे देख दुनिया हैरान है. बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अबतक 11 मैचों में 50.80 की औसत से 508 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पांच अर्द्धशतक शामिल है, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 है. वह इस सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, ऐसा कर गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल 26 साल की उम्र से पहले IPL के एक सीजन में 500 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान हैं, वर्तमान में उनकी उम्र 25 साल और 241 दिन है ,
2013 में, कप्तान के रूप में अपने पहले सीज़न के दौरान, 24 साल की उम्र में, विराट 26 साल की उम्र से पहले एक सीज़न में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान बने थे. विराट उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 16 मैचों में 45.28 की औसत, 138.73 की स्ट्राइक रेट, छह अर्धशतक और 99 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 634 रन बनाए थे.

वहीं, दूसरी ओर साल 2020 में, दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 साल के श्रेयस अय्यर ने यह उपलब्धि दोहराई थी. साल 2020 में अय्यर ने 17 मैचों में 34.60 की औसत, 123 से अधिक की स्ट्राइक रेट, तीन अर्द्धशतक और 88* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 519 रन बनाए थे. अय्यर सीजन के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उस सीजन अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया था.
इसके अलावा गिल आईपीएल सीज़न में 500+ रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं उनके पहले विराट कोहली ने साल 2013 में बतौरप कप्तान एक आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे तो उनकी उम्र 24 साल 186 दिन थी. वहीं, इस समय गिल 25 साल 240 दिन के हैं.
आईपीएल सीज़न में 500+ रन बनाने वाले सबसे युवा कप्तान (Youngest captains to score 500+ runs in an IPL season)
24 साल 186 दिन – विराट कोहली (2013)
25 साल240 दिन – शुभमन गिल (2025)*
25 साल 340 दिन – श्रेयस अय्यर (2020)
26 साल198 दिन – विराट कोहली (2015)
27 साल 91 दिन – ऋतुराज गायकवाड़ (2024)
27 साल184 दिन – विराट कोहली (2016)
27 साल 218 दिन – केन विलियमसन (2018)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं