
- भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट में नया उत्साह और रोमांच पैदा किया
- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाकर इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड तोड़े
- बेन स्टोक्स ने 304 रन बनाने के साथ 17 विकेट लेकर जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुनौती दी
हाल ही में खत्म हुई भारत और इंग्लैंड (Eng vs Ind) टेस्ट सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को नया रोमांच या फिर से इसमें ऊर्जा का संचार किया है. बहुत ही मजेदार सीरीज खेली गई, धमाकेदार परफॉरमेंस देखने को मिली, तो झमाझमा रिकॉर्डों की बारिश हुई. ऐसे में कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month) के बड़े पुरस्कार के लिए दो नामित खिलाड़ी इस सीरीज से हैं. दो राय नहीं कि सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस अवार्ड को कब्जाने के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं. इस अवार्ड लिए जुलाई में दमदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को नामित किया गया है.
गिल ने कद कहीं ऊंचा कर लिया
खत्म हुई सीरीज से गिल ने अपने को लेकर कुछ सालों से चल रही तमाम चर्चाओं को खत्म कर दिया. यह प्रदर्शन का ही असर है कि सीरीज से पहले खेले 32 टेस्ट तक 35.05 का औसत अब 41.35 पर जा पहुंचा है. गिल ने इतिहास रचते और कई मेगा रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए. इसमें एजबसट्न में खेली गई 269 रन की पारी भी रही, जिसने भारत को रिकॉर्ड जीत दिलाई. इसी टेस्ट की अगली पारी में गिल ने 161 रन और बनाए.
इन 2 खिलाड़ियों से मिल रहा चैलेंज
जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड के लिए चैलेंज देने वाले दूसरे नामित खिलाड़ी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं. स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.43 के औसत से 304 रन बनाने के अलावा 25.24 के औसत से 17 विकेट भी लिए. ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टोक्स के 141 रन और 5 विकेट से ही मैच पर कंट्रोल किया था.
भारतीय कप्तान को इस अवार्ड के लिए चैलेंज देने वाले तीसरे नामित खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में मुल्डर ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. इस 27 साल के बल्लेबाज ने बुलावायो में जब 367 रन बनाए, तो मुल्डर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गए. यह किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था. साथ ही मुल्डर ने बॉलिंग में भी जलवा बिखेरते हुए 7 विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं