
Shubman Gill Statement After Victory Against Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी की टीम 36 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. 18वें सीजन में मिली अपनी पहली सफलता के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पिच के बारे में अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'पहला मैच खेलने से पूर्व ही यह फैसला ले लिया गया था कि हम अगला मैच काली मिट्टी पर खेलेंगे.'
गिल से जब पूछा गया कि क्या यह फैसला विपक्षी टीम को देखते हुए लिया गया था? इसपर उन्होंने अपना जवाब देते हुए कहा, 'ये भी एक वजह थी. ऐसे विकेट हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अधिक अनुकूल हैं. काली मिट्टी पर जब गेंद पुरानी हो जाती है तो बल्लेबाजी के दौरान शॉट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. पावरप्ले के दौरान हम बाउंड्री लगाना चाहते थे. हम अपनी योजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं. कभी-कभी चीजें अनुकूल होती हैं और कभी-कभी नहीं.'
A victory sealed with a 🫂
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
Nothing but pure joy in the #GT camp after securing their first 𝗪 of #TATAIPL 2025 💙#GTvMI | @gujarat_titans | @ShubmanGill | @mdsirajofficial pic.twitter.com/1oljgMZtsv
मैच के दौरान अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने केवल दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच वह काफी किफायती रहे. इसके बावजूद गिल ने उनका कोटा पूरा नहीं करवाया. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मैंने आखिरी के दो ओवर उनके अंत के लिए बचाकर रखे थे. मगर तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की. मैं नहीं चाहता था कि खेल पर से हमारा नियंत्रण हटे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं